बेस्ट सबसे सस्ता एसी प्राइस | Sabse Sasta AC Price

नमस्कार दोस्तों सस्ता 99 में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए एक सस्ते सामान (Sasta Saman) “सबसे सस्ता एसी प्राइस | Sabse Sasta AC Price ” की जानकारी लेकर आये हैं. साल 2023 की शुरुवात हो चुकी है और आप एक एसी खरीदना चाहते है और आप नार्थ इंडिया में रह्ते है तो आपको एक कन्फ्यूजन जरुर होगा । वो कन्फ्यूजन है की नॉर्मल एसी खरीदे या हॉट ऐण्ड कोल्ड एसी , जिसे आप गर्मियो के अलावा सर्दियों मे भी अच्छे से यूज़ कर पाये। यही कन्फ्यूजन हमे भी है. अगर आप भी एसी खरीदने से पहले एसी के बारे मे कुछ नही जानते की एसी कैसी खरीदना चाहिये। या हॉट ऐण्ड कोल्ड एसी लेना सही है या नही इसलिये हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा I और सोच समझ कर निर्णय लीजिएगा ।

अगर आपका रुम 130 स्क्वैयर फिट है तो 1 टन एसी की जरुरत है. और अगर आपका रुम 130 से 200 स्क्वैयर फिट है तो आपको 1.5 स्क्वैयर फिट एसी की जरुरत है । और 200 से 300 स्क्वैयर फिट रुम में 2 टन वाले एसी की जरुरत है।

ये सब गिनती बदल सकतीं है अगर आपके रुम के ऊपर डायरेक्ट सूरज की रोशनी पड़ती है। या फिर आपका रुम बिल्कुल टॉप फ्लोर पर है जहा से चारों तरफ़ से सूरज की गर्मी पड़ती है। तब ये गिनती बदल भी सकती है। कौनसा एसी खरीदे ये सबसे बडा कनफुशन है. एक इन्वर्टर एसी आपके बिजली के बिल को कभी भी आधा नही करेगा। आप किसी भी मार्केटिंग में ना फसे , हा बस 30% तक की सेविंग आपको हो सकती है।

इन्वर्टर एसी तब खरीदे जब आप 1 घण्टे से ज्यादा एसी को यूज़ करते है वो भी सिल्ड रुम में, अगर आपका रुम सिल्ड नही है या फिर आप लॉबी मे एसी लगाना चाहते है इसलिये मत खरीदिए । अगर आप साल मे 3 से 4 महिने एसी यूज़ करते है इससे ज्यादा नही तो 3 स्टार वाला एसी खरीदे , और अगर साल मे 6 महिने एसी का इस्तेमाल करते है तो आपको 5 स्टार वाला एसी ही खरीदना चाहिये।

इन दोनो केसेस मे आपको बिजली और कोस्ट दोनो की सेविंग होगी। कोई भी एसी लेते वक़्त उसके इनडोर नोइस लेवल को चेक करे। 2 तरीके के नोइस लेवल होते है मिनिमम और मक्सिमम । उसका मिनिमम नोइस लेवल 40 dB के ऊपर नही होना चाहिये।

अगर आप जानना चाहते हैं कि सस्ती एसी कितने की आती है तो आज हम आपको बतायंगे कि सबसे सस्ते एसी (Sabse Sasta AC) और सबसे अच्छा AC कौन सा है .

यह भी पढ़ें :


IFB 1.5 INVERTER 5 STAR AC | Cheapest Inverter AC Price | Sabse Sasta AC Price | Ac Price Low Price

• जो आता है 5200 वाट इसे वैसे कहा जाता है 1.48 टन एसी।
इसके अन्दर आपको मिलेगा डुअल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी जिसे IFB ट्विन इन्वर्टर एचडी कंप्रेसर।
• 7 स्टेज एयर ट्रीटमेंट- जो आपको 7 अलग-अलग तरह के फिल्टेर्स देता है जिसमे महत्वपूर्ण है 0.3माइक्रोन एयर फ़िल्टर ।
• ये एसी आपके लिये एसी और एक पियोरिफयर दोनो तरीके से काम करेगा।
• इसका दुसरा फिचर है फ़ायर प्रूफ ECB – इसके ECB के अन्दर एक छोटा सा एयर वेंट दिया गया है जिससे ये हमेशा एयर कूल रह्ती है।
• और उसमे आग लगने का खतरा बिल्कुल ना के बराबर हो जाता हैं ।
• ISSER रेटिंग है – 4.7
• ये 853 यूनिट हर साल बिजली कॉनसूम करेगा।
• नोइस लेवल है – 38dB
• और कॉस्ट है- 43,000
• 1 साल की कोम्पृहेंसीव वॉरंटी और 5 साल की कंप्रेसर वॉरंटी।


LG 1.5 TON INVERTER WITH 5 STAR RATING | LG Dual Inverter Ac Price Low Price | LG Sabse Sasta AC | सबसे सस्ता एसी प्राइस LG

• कूलिंग कपेसिटी मिलती है – 5100 वाट ।
• ये 5 इन 1 convertible कूलिंग एसी जिसको आप 0.7 टन -1.8 टन कपेसिटी पर चला सकते हो।
• 100% कॉपर कॉइल विद ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन मिलता है ।
• इस एसी की तरह आपको हर एसी में स्टेब्ल्य्ज़र लगाने की जरुरत पड़ती ही है।
• ISEER रेटिंग है – 4.73
• और ये कॉनसूयूम करता है 818 यूनिट की बिजली हर साल।
• नोइस लेवल- 31dB
• कोस्ट है | AC Ke Price – 42,000
• 1 साल की कोम्पृहेंसीव वॉरंटी और 5 साल की कंप्रेसर वॉरंटी।


Hisense 1.5 ton Cheapest Inverter Ac with 5 Star Rating | AC Cheapest Price

• कूलिंग कपेसिटी- 5200 वाट।
• हेल्थ फ़िल्टर्स और आई फिल टेक्नोलॉजी जो अपने आप ये डिटेक्ट करेगी कि रुम का तापमान क्या है और उस हिसाब से एसी की तापमान को ऊपर नीचे करके आपकी एसी की बिजली की खपत कण्ट्रोल में रखेगी।
• ISEER रेटिंग- 4.65
• और ये कॉनसूयूम करता है 865 यूनिट हर साल ।
• नोइस लेवल- 34dB
• एयर कंडीशनर प्राइस – 34,000
• 1 साल की कोम्पृहेंसीव वॉरंटी और 5 साल की कंप्रेसर वॉरंटी।


Nokia 1.5 Ton Inverter Smart AC with 5 Star Rated | Cheap AC | 1.5 टन एसी की कीमत

• कूलिंग कपेसिटी है – 5150 वाट ।
• शील्ड ब्लू टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।
• इस एसी के अन्दर आपको जेट स्ट्रीम जो आपको 45 फिट तक कूलिंग देगा।
• ये गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है आपको इसमे ऐप्प देखने को मिलेगी।
• ISEER रेटिंग- 4.7
• और ये कॉनसूयूम करता है 848 यूनिट हर साल।
• नोइस लेवल – 38dB
• कोस्ट- 39,000
• 1 साल की कोम्पृहेंसीव वॉरंटी और 5 साल की कंप्रेसर वॉरंटी।


Samsung 1.5 ton Inverter AC with 5 Star Rated | Sabse Sasta AC Price | Buy Cheapest AC Online

• कूलिंग कपेसिटी- 5000 वाट ।
• ऑटो क्लीन टेक्नोलॉज़ी- एसी के बन्द होने के बाद काम करना शुरु करती है।
• इस एसी में इनडोर फैन ऑटो क्लीन फ़िल्टर्स है I
• ये टेक्नोलॉज़ी आपको किसी भी एसी अन्दर देखने को नही मिलेगी।
• ट्रिपल प्रोटेक्टेर प्लस टेक्नोलॉज़ी- जो वोल्टेज के ऊपर नीचे होने पर PCB और एसी के इलेक्ट्रिकल को नुक्सान होने से बचाएगी।
• ISEER रेटिंग है- 5.2
• इसके अन्दर 1240 वाट की मोटर मिलेगी ।
• नोइस लेवल- 24dB ये बहुत अच्छी बात है इसमे आपको किसी और एसी में देखने को नही मिलेगी इतना कम नोइस लेवल।
• कोस्ट -41,000
• 1 साल की कोम्पृहेंसीव वॉरंटी और 5 साल की कनडेन्सर वॉरंटी।


सबसे सस्ता एसी | Cheapest AC 1 Ton | Cheap 1 ton AC | Cheapest Window AC

अगर आपका कमरा छोटा है और आप बिजली का खर्च बचाना चाहते हैं तो आपको 1 टन का एसी लेना चाहिए. यहाँ हम आपको सबसे सस्ता एसी 1 टन | Cheapest AC 1 Ton की जानकारी दे रहे हैं .

वोल्टाज़ का सबसे सस्ता एसी 1 टन | Voltas 1 Ton 3 Star Window AC | वोल्टास एसी प्राइस

अगर आप एक अच्यछी कम्पनी का सस्ता ऐसी (lowest price ac) लेना चाहते हैं तो वोल्टास का एसी सबसे बेस्ट है. क्योंकि यह टाटा जैसी बड़ी कम्पनी का प्रोडक्ट है. इसकी कीमत भी कम है और यह बिजली में कम खर्च करता है. हमने यह एसी अपने घर में पिछले 4 साल से लगाया हुआ है. और अभी तक कोई कमी नहीं आई है. तो चलिए आपको बताते हैं इस सबसे सस्ता एसी के बारे में.

कम्पनी –वोल्टास – टाटा
मोडल – Model Name123 LZF
फीचर – Special FeatureDehumidifier
टाइप -TypeWindows AC
कैपेसिटी – Capacity1 Ton
रेटिंग – Energy Rating: 3 Star
1 वर्ष बिजली खपत -Annual Energy Consumption884.8 units
वारंटी – Warranty on product1 year comprehensive | 5 years warranty on compressor
कंडेंसर – Condenser :Copper Coil
निर्माण – Country of Origin: India
मूल्य – 1 टन एसी की कीमत –₹25,990.00 (AC Lowest Price)
ऑफर – Offer – 10% Instant Discount upto Rs.1500 with Citibank Credit Cards and Debit Cards.

दोस्तो हमने आपकों अपने इस आर्टिकल में सिर्फ वो ही फीचर बताए हैं जो जरूरी और एक दूसरे से अलग है बाकी सभी में लगभग एक तरह के फीचर हैं I जो हमे लगे हमने आपकों खास खास फीचर बता दिए है I

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको सबसे सस्ते एसी (cheapest ac) की जानकारी देने की कोशिश की है. और आपको यह भी बताया है कि सबसे सस्ता ऐसी kahan milta hai है. आप अगर ऑनलाइन सस्ता एसी लेना चाहते हैं तो हमने आपको उसका लिंक उपलब्ध करवाया है. Check Price पर क्लिक करके आप लेटेस्ट ऐसी के रेट देख सकते हैं और पसंद आये तो खरीद भी सकते हैं.

2 Comments

Leave a Reply to सबसे सस्ता और अच्छा कूलर | Sabse Sasta Cooler – Sasta99Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *