सबसे सस्ती ब्रांडेड इनवर्टर बैटरी | Sabse Sasti Inverter Battery

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 | Sasta99 में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते सामान (Sabse Sasta Saman) और सबसे अच्छे सामान कहाँ मिलते हैं उसकी जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको एक और उपयोगी चीज के बारे में बतायंगे जो गर्मियों में बहुत काम आती है. और वह है इन्वेर्टर की बैटरी (Inverter Battery). आज हम आपको बतायंगे की सबसे अच्छी बैटरी कौन सी होती है और सबसे सस्ती बैटरी (Sabse Sasti Inverter Battery) कहाँ से लें | पुरानी बैटरी का रेट .

यह भी पढ़ें :

सबसे अच्छी बैटरी कौन सी होती है | Sabse Best Inverter Battery

आजकल गर्मियों का मौसम चल रहा है. और बिजली भी परेशान करने लगी है. ऐसे में घरों में इन्वर्टर (Home Inverter) का होना आम बात हो गई है. क्योंकि किसी को भी गर्मी सहन नहीं होती है. ऐसे में अगर आपके पास इन्वर्टर नहीं है तो आपको नया इन्वर्टर और बैटरी लेनी पड़ेगी.और अगर आपकी पुरानी इन्वर्टर की बैटरी खराब हो गई है तो आपको सिर्फ बैटरी ही लेनी पड़ेगी. लेकिन हम सबके मन में एक सवाल जरुर होता है और हम अक्सर अपने जानने वालों से पूछते रहते हैं कि सबसे अच्छी बैटरी कौन सी होती है? तो आपको बता दें कि ब्रांडेड कंपनियों की बैटरी ही सबसे अच्छी मानी जाती है. क्योंकि वह अपनी क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करते. एक अच्छी बैटरी में और क्या क्या देखना चाहिए हम आपको यहाँ बताते हैं.

  • एक अच्छी बैटरी ब्रांडेड कंपनी की होनी चाहिए.
  • बैटरी का बैकअप ज्यादा होना चाहिए. अपने घर में उर्जा की आवश्यकता के अनुसार बैटरी लें.
  • बैटरी की गारंटी कम से कम 3 साल पूरी होनी चाहिए. [कंडीशन अप्लाई जरुर पूछना चाहिए ]
  • टूबलर बैटरी (Tubular Battery) अच्छी मानी जाती है.

तो चलिए आपको बताते हैं की हमने सस्ती और ब्रांडेड बैटरी कैसे खरीदी.

सबसे सस्ती ब्रांडेड इनवर्टर बैटरी | Cheapest Exide Battery Price

दोस्तों हमारे घर में काफी सालों से इन्वर्टर लगा हुआ है. और हम कई बार अपनी बैटरी बदलवा भी चुके हैं. क्योंकि आम तौर पर बैटरी 3 या 4 साल ही चलती हैं और उनकी गारंटी भी इतनी ही होती है. इस साल हमैर बैटरी की गारंटी ख़तम हो गई थी और हमारी इन्वर्टर बैटरी भी खराब हो गई थी. तो हमने नई बैटरी लेना के लिए जानकारी लेना शुरू किया.

टॉप ब्रांडेड इन्वर्टर बैटरी | Top Branded Battery Companies List

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि बाज़ार में कौन – कौनसी ब्रांडेड कम्पनियों (Branded Company) की इन्वर्टर बैटरी मिलती है. और सबसे ज्यादा बिकिती है. आप भी इनमें से कोई भी इन्वर्टर बैटरी खरीद सकते हैं.

S. NoCompany NameOnline Price
1Exide BatteryCheck Price
2Amaron BatteryCheck Price
3Luminous BatteryCheck Price
4Livguard BatteryCheck Price
5Okaya BatteryCheck Price
6ULT BatteryAsk Dealer

सबसे पहले हमने ऑनलाइन शौपिंग पोर्टल पर उसके रेट पता किये. फिर उसके बाद हमने लोकल मार्किट काशीपुर में उनके दाम पता किये. तो हमें पता चला की हैं utl या exide की बैटरी सबसे सस्ती है और सबसे अच्छी है. और हमने इनमें से ही एक कम्पनी की बैटरी लेने का मन बनाया. हमारी पहले वाली इन्वर्टर बैटरी exide कम्पनी की ही थी. इसीलिए हमने उसके रेट की जानकारी लेना शुरू किया.

एक्साइड बैटरी कितने की मिलती है | Exide Battery Price | UTL Battery Price

हमने utl के भी रेट पता किये और exide बैटरी के भी. हमें रेटों में कुछ खास अंतर नहीं लगा तो हमने exide कंपनी की बैटरी लेने का फैसला किया. और जहाँ से हमने पहले अपने इन्वर्टर के लिए बैटरी ली थी वही से हमने उसका मूल्य पता किया तो हमें उन्होंने बताया की वह हमें व्होल्सेल रेट पर 12500 में exide बैटरी दे देंगे. यह रेट हमें पसंद आगये और हमने उन्हें बैटरी लगवाने के लिए कह दिया.

अगर आप भी सबसे अच्छी और सबसे सस्ती ब्रांडेड बैटरी लेना चाहते है तो अपने आस पास व्होल्सेलर को ढूंढिए. क्योंकि वोही आपको सही दाम लगायगा. आप ऑनलाइन भी इन्वर्टर की बैटरी खरीद सकते हैं क्योंकि यहाँ भी आपको अच्छे दाम में सामान मिल जाता है. लेकिन आपको थोड़ी खोजबीन करनी होगी.

पुरानी बैटरी के कितने पैसे मिलते हैं | Old Battery Price Exide | Purani Battery Kitne Me Bikti hai

दोस्तों हमने आपको नई बैटरी सस्ते में कैसे ले उसकी जानकारी दी. अब हम आपको बताते हैं कि हमें यह 12500 हजार वाली बैटरी 8400 में कैसे पड़ी. तो आपको बता दें कि हमैर पुरानी इन्वर्टर बैटरी जो खराब हो गई थी उसको भी हम बेच सकते हैं. उसके रेट किलो के हिसाब से लगाए जाते हैं. हमने बहुत सारे पुरानी बैटरी खरीदने वालों से पुरानी बैटरी का रेट पता किया तो हमें एक ने 117 रुपये प्रति किलो बताये. जो हमें पसंद आगये. हमने अपनी पुरानी बैटरी को तुलवाया तो उसका वज़न 35 किलो के आस पास निकला. और कुल मिलकर 35×117=4100 रुपये हमें अपनी पुरानी बैटरी के मिले. और जो बैटरी हमें 12500 की पड़ी थी उसमें से हमने पुरानी बैटरी के 4100 रुपये कम करवा दिए. जिससे हमें नई बैटरी 8400 की ही पड़ी.

6 Comments

Leave a Reply to सबसे सस्ता सूट सलवार | Sabse Sasta Suit Kahan Milta Hai – Sasta99Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *