सस्ता गोल्ड कहाँ मिलता है | Sabse Sasta Gold Kaha Milta Hai


नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 ऑनलाइन बाज़ार (Sasta 99 Bazar) में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने पोर्टल पर आपको सस्ते और अच्छे सामान की जानकारी देते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको सोने के बारे में एक शानदार जानकारी देने जा रहे हैं | आज हम आपको बतायंगे कि डिजिटल गोल्ड क्या है | सस्ता गोल्ड कहाँ मिलता है | Sabse Sasta Gold Kaha Milta Hai | डिजिटल गोल्ड कितना सुरक्षित है |

भारतीयों को सोने में निवेश करना उनकी पहली मनपसंद चीज है जिसे वो आमतौर पर खास त्यौहार या फिर अपने बच्चे या किसी रिस्तेदारो के शादी में खरीदे, वो खरीदते जरुर है और अब इस कोरोना के महामारी में लोग ऑनलाइन काम या शॉपिंग करना आम सी बात हो चली है और इसे ऑनलाइन काम से जुड़े कूछ महत्वपूर्ण डिजिटल गोल्ड के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है।

क्या है डिजिटल गोल्ड | Digital Gold Kya Hai

ये ना तो कोई कॉइन है ना बार है ना कोई जेवर है ना मियुचल फण्ड है ये है फिजिक्ल गोल्ड, जिसे आप ऑनलाइन चेनल के माध्यम के जरिये खरीदते है इसकी जो कीमत (Gold Rate) होती है वो अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों से लिंक होती है इसे आप लाइव देख सकते है खरीद सकते है और बेच भी सकते है और ट्रांसफर भी कर सकते है और फिजिक्ल डीलिवरी भी ले सकते है ।

दुसरा सवाल क्या हम इसको 1 रुपय में खरीद सकते है | Cheapest Gold Buy India

बिल्कुल ये 1 रूपय में भी खरीदा जा सकता है लेकिन ये ध्यान रहे जब आप 1 रुपय का डिजिटल गोल्द खरीदेगे ये आपको डीलिवरी नही देगा ।
डीलिवरी के लिये आपको न्युनतम आधे ग्राम की गोल्ड की मात्रा होनी चाहिये तभी ये आपको फिजिक्ल डीलिवरी करेगें ।
तो ये आप पर निर्भर करता है की आप की जेब आपको कितनी इज़्ज़ात देती है आप 1 रुपय का खरीदे , 100 रुपय का खरीदे , 10 हज़ार का खरीदे ।
लेकिन इसे आप जिस प्लेटफॉर्म से खरीदेगे वो प्लेटफॉर्म सिक्योर वोलेट में रखेंगे ।

डिजिटल गोल्ड कहाँ से खरीदें | Gold Sabse Sasta Kaha Milta Hai | Sabse Sasta Gold Kahan Milta Hai


तो आप इसे पेमेंट वोलेट से भी खरीद सकते है जैसे पेय टीएम, फोन पेय आदि ।
कुछ बैंक, ब्रोकिंग कम्पनियाँ ऑफ़र कर रही है।

ये 3 ट्रेडिंग कम्पनियाँ का गोल्ड होता है।

  • MMTC PAMP जो सबसे पूरानी कम्पनी है ।
  • औग्मेंट गोल्ड ,
  • सेफ़ गोल्ड

ये तीनों ट्रेडिंग कम्पनियो का गोल्ड आप खरीदते है वो तमाम प्लेटफॉर्म से यानि की वोलेट , बैंक से या फिर ब्रोकिंग एजेन्सी से भी खरीद सकते है।

डिजिटल गोल्ड पर टैक्स कैसे लगता है | Digital Gold Tax

डिजिटल गोल्ड पर टैक्स वैसे ही लगता है जैसे फिजिक्ल गोल्ड और मियुच्ल फण्ड में लॉन्ग टर्म में कैपिटल गैन की तरह लगता है 20% के हिसाब से टैक्स, सेस और सरचार्ज लगता है। अगर आप 3 साल से कम समय में होल्ड करके इसे बेच देंगे तब इसमे कोई टैक्स अभी तो नही लगेगा । साथ में फिजिक्ल डीलिवरी ले रहे है तो आपको इसका डीलिवरी चार्ज लगेगा।

क्या डिजिटल गोल्ड -पर कोई चार्ज भी लगता है ?

जी हा टैक्स के आलवा आपको मैंनटेनेनश का भी कॉसट लगता है जिस वोलेट में इसको रखा जाएगा, इन्सोरेन्से कॉसट भी लगेगा।
इस बात का खयाल रखिये की कम्पनी जिस वोलेट में इसको रखेगी उसका चार्ज लेगी ।
इसको 5 साल तक ही रखा जाता है तो इसकी कॉसट पहले एक साल में ले लिया जाएगा।

डिजिटल गोल्ड सुरक्षित कितना है | Digital Gold Safe or Not

यहाँ आप ध्यान दीजियेगा कोई भी सरकारी रेगुलेटरी बॉडी इसको रेगुलेट नही कर रही है ये जिम्मेदारी उनकी हो जाएगी जिस प्लेटफॉर्म से आप गोल्द खरीद रहे है ।

मान लीजिये अगर ये प्लेटफॉर्म गायब हो जाये तब क्या करेगे, तब जिस कम्पनी का गोल्ड MMTC PAMP, औग्मेंट गोल्ड , सेफ़ गोल्ड इन तीन कम्पनियों इन पर ज़िम्मेवारी होगी,आपकी गोल्ड आपका पैसा आपको मिले और इस पर ये आप से इन्सोरेंसे कवर के भी पैसे लेती है |
तो अंत में आप इन ट्रेडिंग कम्पनियो की पॉलिसी को भी ध्यान से पढ़ ले।

निष्कर्ष

मित्रों आज की पोस्ट “सस्ता गोल्ड कहाँ मिलता है | Sabse Sasta Gold” में हमने आपको सोने से सम्बंधित शानदार जानकारी दी है | हमने आपको बताया है की डिजिटल गोल्ड क्या है | सबसे सस्ता सोना कहाँ से खरीदें (Cheap Gold Rate in World) | डिजिटल गोल्ड कितना सुरक्षित है | |

अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आपके मलिए डिजिटल गोल्ड बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है |

अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग सस्ता 99 बाज़ार में ऐसी ही उपयोगी जानकारी लाते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें |

जय हिन्द जय भारत

2 Comments

Leave a Reply to ⚡ सबसे सस्ता ब्लेजर ⚡ | Sabse Sasta Blazer – Sasta99Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *