हमारे बारे में

देश में आज महंगाई से आम आदमी परेशान हो चूका है | खाने का तेल हो या वाहन चलाने वाला तेल (पेट्रोल – डीज़ल) | कुछ ही महीनों में मूल्यों में 50% से ज्यादा तेजी देखी गई | महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी है | इलाज करवाना हो या स्कूल में पढ़ाना आम आदमी के लिए मुसीबत बना हुआ है | और अगर शहर में कोई दुकानदार सामान सस्ता भी बेच रहा हो तो उसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं हैं | बड़ी बड़ी कम्पनियां तो विज्ञापन देकर अपने माल का प्रचार कर लेती हैं और महंगा सामान भी बेच देती हैं | यह कंपनियां शहर की मैन रोड पर बड़े बड़े शोरूम भी खोल लेती हैं जिससे ग्राहक उन तक पहुँच जाता है |

लेकिन छोटे दूकानदार या शहर में किसी कोने में दुकान खोलकर बैठा आदमी सस्ता और अच्छा सामान भी नहीं बेच पाता | क्योंकि ना उनके पास विज्ञापन का पैसा है और ना ही मेन रोड पर दुकान लेने के लिए पैसा | उनका सामान बिकना मुश्किल हो जाता है |

इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने सस्ता 99 डॉट कॉम वेबसाइट को बनाया गया है | https://sasta99.com/ में हम उन सभी दुकानदारों और सेवा दाताओं की जानकारी अपने ब्लॉग में पोस्ट करेंगे जो शहर के किसी कोने में बैठे हैं और सस्त्ते दामों में अच्छा माल बेच रहे हैं या कोई सेवा दे रहे हैं |

कैटेगरी

अगर आप भी इनमें से या अन्य कोई दुकान चलाते हैं या कोई सेवा देते हैं तो हमसे जरुर संपर्क करें |

दुकान सेवा
गिफ्ट की दुकानआधार कार्ड बनाने वाले
इलेक्ट्रिक सामान की दुकानबिजली का काम करने वाले
इलेक्ट्रॉनिक की दुकानटीवी-फ्रिज का काम करने वाले
सोने – आभूषण की दुकानफर्नीचर का काम करने वाले
हौजरी की दुकानपत्थर – टाइल्स का काम करने वाले
कंप्यूटर-लैपटॉप की दुकानप्लंबर का काम करने वाले
मोबाइल की दुकानपेंट का काम करने वाले
साडी – सूट की दुकानमेहँदी का काम करने वाले
फोटोग्राफर की दुकानकंप्यूटर-मोबाइल का काम करने वाले
होटल-रेस्टोरेंट आदिमैरिज ब्योरो का काम करने वाले
ट्रेवल एजेंसी की दुकानयात्रा गाइड का काम करने वाले
मेडिकल की दुकानप्रिंटर रिपरिंग का काम करने वाले
स्वास्थ्य सेवा – अस्पतालथेरापिस्ट, आयुर्वेद आचार्य या योग शिक्षक
ट्रेक्टर पार्ट्स की दुकानट्रेक्टर रिपरिंग का काम करने वाले
कार पार्ट्स की दुकानकार रिपरिंग का काम करने वाले
मोटर साइकिल पार्ट्स की दुकानमोटर साइकिल का काम करने वाले
साइकिल की दुकान साइकिल का काम करने वाले

सस्ता समान और सेवा देने वाले के लिए फ्री सेवा

अगर आप अपनी दुकान पर कोई भी सामान सबसे अच्छे और सस्ते दाम पर बेच रहे हैं या कोई सेवा भी सबसे सस्ते दामों पर दे रहे हैं तो हमारी वेबसाइट सस्ता99.कॉम पर आपकी जानकारी फ्री में प्रकाशित की जायगा |

अगर आप भी अपनी दूकान, सेवा या अन्य किसी काम की जानकारी हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करवाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें | आप हमसे अनेक तरह से अपना विज्ञापन भेज सकते हैं | जैसे :

  • पोस्ट एड के द्वारा
  • ईमेल के द्वारा
  • मोबाइल व्हाट्स अप के द्वारा
  • कमेन्ट के द्वारा

एफिलिएट लिंक | Affiliate Link in Our Website

हम अपने ब्लॉग में जब किसी सामान के बारे में जानकारी देते हैं तो हम ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट के उत्पाद के लिंक भी लगाते हैं. जिससे हमारे ब्लॉग पर आने वाले पाठक आसानी से उस सामान की और जानकारी ले सके. और अगर वह ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो खरीद भी सके. यह लिंक हमारे एफिलिएट लिंक होते हैं. यहाँ हम Amazon, Flipkart, आदि शौपिंग वेबसाइट के लिंक लगाये जाते हैं.

हम आशा करते हैं की हमारे पाठक अपने विवेक से ही ऑनलाइन सामान खरीदेंगे.