सबसे सस्ते खिलौने कहां मिलते हैं? | Sabse Sasta Khilona Kaha Milta Hai

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 (https://sasta99.com/) में आपका एक बार फिर से हार्दिक स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते सामान कहाँ मिलते हैं उसकी जानकारी देते रहते हैं | जिससे आपको कोई लूट ना सके | आज की पोस्ट “बच्चों के सबसे सस्ते खिलौने कहां मिलते हैं? | Sabse Sasta Khilona Kaha Milta Hai” में भी हम आपको बतायंगे कि सबसे सस्ता खिलौना (Sabse Saste Toys) और अच्छा खिलौना कहाँ मिलता है | क्योंकि हमारे घरों में बच्चे होते हैं | और बच्चों को खुश करने के लिए हमें खिलोनो (baccho ke khilona) की अक्सर जरुरत पढ़ती रहते हैं | और किसी दोस्त या रिएश्तेदार के बच्चे का जन्मदिन हो तो भी हमें खिलोने खरीदने होते हैं |

लेकिन बहुत सारे दुकानदार उलटे सीधे रेट बताते हैं और मौके का फायदा उठाते हैं | इसीलिए हम आज अपने ब्लॉग sasta99 में आपको ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहाँ आपको बच्चों के सस्ते खिलौने अच्छे खिलोने सबसे सस्ते दामों पर मिल जाते हैं |

Uploaded image your title here

सबसे सस्ता खिलोनो का बाज़ार | Cheap and Best Toy Market in Delhi | खिलौना मार्केट दिल्ली

सबसे पहले बात करते हैं कि भारत में सबसे बड़ा खिलोनो का बाज़ार कहाँ है | तो आपको बता दें की दिल्ली का सदर बाजार एशिया के सबसे बड़े थोक खिलोने बाजारों (Toys Wholesale Market) में शामिल है. इसी बाजार का तेलीवाड़ा का एरिया खिलौनों के थोक व्यापार के लिए बहुत मशहूर है. यहां सिर्फ खिलौनों के थोक विक्रेता ही नहीं बल्कि बहुत सारे उत्पादक और इंपोर्टर भी हैं | यहाँ पर सस्ते दामों पर खिलौने खरीदने के लिए देश के कोने-कोने से व्यापारी पहुंचते हैं.

क्या आप भारत की सबसे बड़ी खिलौना मार्केट के बारे में जानते हैं, जिसका जिक्र PM ने मन की बात में किया?
Toy Industry in India: भारत में खिलौना बाज़ार तकरीबन 16 हजार करोड़ रुपये का है, जिसमें से 25 फीसदी ही स्वदेशी है. बाकी 75 फीसदी में से 70 फीसदी सामान चीन से आता है. 5 फीसदी ही दूसरे देशों से एक्सपोर्ट होता है.

वैसे तो दिल्ली का सदर बाजार ही भारत की सबसे बड़ी खिलौना मार्केट है और सबसे ज्यादा बिजनिस यही होता है . लेकिन खिलौना बनाने में दक्षिण भारत के बड़े शहर इसमें आगे है. यहाँ खिलौना का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में होता है.

दक्षिण भारत में कर्नाटक के रामनगर में चन्नापटना, आंध्र प्रदेश में कृष्णा कोंडापल्ली, तमिलनाडु का तंजौर, असम का धुबरी और उत्तर प्रदेश में वाराणसी में भी खिलौनेका बड़ा बाज़ार हैं. इन सभी इलाकों में खिलौने बनाने का काम तेजी से बढ़ रहा है. यहाँ आपको सबसे सस्ते दामों पर खिलोने मिल जाते हैं.

Read Also : महिलाओं के लिए सुन्दर ब्लेजर कोट

सबसे सस्ते खिलौने कहां मिलते हैं | खिलौनों का बाजार | Cheapest Toys Online India | Biggest Wholesale toys market in India

भारत में खिलौनों बाजार बहुत बड़ा है लेकिन उसमें करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी चीन से आयात होने वाले खिलौनों की है. भारतीय खिलौनों का फिलहाल चीन के खिलौनों से कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि वहां खिलोनो इनोवेशन कर बनाये जा रहे हैं. चीन के खिलौने क्वालिटी में हमारे खिलौनों से कहीं ज्यादा बेहतर हैं और दाम में बहुत सस्ते हैं.

दुनिया में सबसे सस्ते खिलौने कहां मिलते हैं | World Sabse Saste Toys

बच्चों की सबसे बड़ी पसंद खिलौना (Toys for kids)ही होताहै जिससे दुनियाभर में खिलोनो का बाज़ार बहुत बड़ा है. सस्ते और इनोवेटिव खिलोने होने के कारण दुनियाभर में चीनी खिलौने की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. वर्ल्ड टॉय इंडस्ट्री अनुसार चीन दुनिया में सबसे ज़्यादा खिलौने एक्सपोर्ट करता है. एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 86% खिलौने विश्व में चीन से ही जाते हैं. इसके बाद यूरोप के दुसरे देशों का नंबर आता हैं. दुनियाभर में जो खिलौना बनाने की कंपनियां सबसे आगे है, उनमें लेगो, मेटल और बान्दाई नामको एंटरटेनमेंट जैसे नाम पोपुलर है.

इस समय में वर्ल्ड टॉय इंडस्ट्री करीब 7.87 लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री है. भारत की बात करें तो विश्व के खिलौना बाजार में भारत की हिस्सेदारी मात्र 0.5 फ़ीसदी से भी कम है.

भारत का खिलौना बाज़ार तकरीबन 16 हजार करोड़ रुपये का है, जिसमें केवल 25 % ही स्वदेशी है. बाकी 75% में से 70% खिलोनो का सामान चीन से ही आता है. और 5 फीसदी ही दूसरे देशों से एक्सपोर्ट होता है.

सबसे सस्ता खिलौना कैसे खरीदें | Sabse Sasta Khilona | Cheap Toy Shop Near You

अगर आप सबसे सस्ता और अच्छा खिलौना खरीदना चाहते हैं तो आप दिल्ली के सदर बाज़ार में जा सकते हैं. वहां आपको एक से बढ़कर एक दुकाने मिल जाती हैं और नए नए प्रकार के खिलोने मिलते हैं. आजकल तो सदर बाज़ार के बहुत सारे व्होल्सेलर ऑनलाइन भी माल बेचने लगे हैं आप उनके मोबाइल नंबर या व्हाट्स अप नंबर पर संपर्क करके एक खिलौना भी सस्ते दामों पर घर बैठे मंगवा सकते हैं. यहाँ आपको सभी प्रकार के खिलोने मिल जाते हैं . जैसे :

S. No.Types of Toys
1Toys for Girls
2
Toys for Boys
3Toys  for Festivals
4Toys for Birthday
5Car Toys
6Fidget Toys
7Avengers Toys
8Barbie Toys
9Spiderman Toys
10Khilona Wala Laptop
11Baby Toys
12Pokemon Poys
13Animal toys
14Doll Toys
15Science Toys
16ToyGun
amazon_best_offer_sasta99

इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, टाटा क्लीक, आदि पर भी सस्ते खिलोने (cheap price toys online) खरीद सकते हैं.

निष्कर्ष

मित्रों आज की पोस्ट “सबसे सस्ते खिलौने कहां मिलते हैं? | Sabse Sasta Khilona Kaha Milta Hai” में हमने आपको सबसे सस्ता खिलौना कहाँ से खरीदें की शानदार जानकारी देने की कोशिश की है. आज हमें आपको बताया है की सस्ता खिलौना कहाँ मिलता है. भारत में और दुनियां में खिलोनो का बाज़ार कितना बड़ा है.

अगर आपको हमैर पोस्ट पसंद आई होतो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरुर शेयर करें.

दोस्तों हम अपने ब्लॉग sasta 99 में ऐसे ही सबसे सस्ते सामान (Sasta Saman) की जानकारी लेकर आते रहते हैं | हम आपको ऐसे सस्ते बाज़ार (sasta bazaar) की भी जानकारी देते हैं जहाँ आपके बहुत सारे पैसे बचेंगे | इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें | जय हिन्द जय भारत

Read Also : सबसे सस्ता एलईडी बल्ब रिचार्जेबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *