सबसे सस्ता एलईडी बल्ब रिचार्जेबल 2023 | Sabse Sasta Led Bulb Rechargeable

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 (Sasta99) में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम अपे ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते सामान (Sabse Sasta Saman) और सबसे अच्छे प्रोडक्ट की जानकारी देते रहते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपको सबसे सस्ते एलईडी बल्ब का रेट (चार्जिंग बल्ब प्राइस) और वह भी रिचार्ज होने वाले बल्ब (Rechargeable Bulb Price) की शानदार जानकारी देने जा रहे हैं |

आज हमारा देश इतना आगे बढ़ गया है की आज हर घर में रोशनी देने वाला बल्ब और लाइट पहुच गया है I आज चाहे गाँव हो या शहर हर जगह बिजली हैं मगर कभी-कभी ऐसा होता हैं की लाइट चली जाती हैं और काफी घन्टों तक आती ही नहीं हैं ऐसे में घर में जो काम होता है वो रुक जाता है और पढ़ने वाले बच्चे भी नहीं पढ़ पाते I बड़े बड़े शहरों में लोगों ने ईनव्रटर लगाया होता हैं तो वो लोगों का काम तो चल जाता हैं मगर मिडल क्लास परिवार अगर ईनव्रटर नहीं खरीद सकता वो क्या करेगा I

इसलिए हमने आपकों अपने इस आर्टिकल में 5 ऐसे इनवर्टर वाले बल्ब (चार्जिंग बल्ब प्राइस) बताए हैं जो बिजली जाने पर आपकों कम से कम 4 घन्टे तक बिजली देगी और आपका रुका हुआ काम भी पूरा हो जाएगा I आप इसको एक तरह से आपातकालीन बल्ब (Emergency Bulb) भी बोल सकते हों I

यह भी पढ़ें :

बेस्ट रिचार्जेबल एलईडी बल्ब | चार्जिंग बल्ब प्राइस | चार्जिंग वाला बल्ब कितने का है

1. PHILIPS INVERTER LED BULB | Charging Bulb Price

• प्राइस-549
• वाट-12 वाट
• 4 घन्टे का लाइट बैकअप देगा ।
• फास्ट चार्जिंग-2200 mAh Li-ion बैटरी।
• इसका एक और वाट में ये बल्ब उपलब्ध हैं जो की 9 वाट का है जिसका प्राइस-550 रुपये हैं I
• टेक्निकल डिटेल्स की बात करे तो ये रैट लुमेन 1200 देता हैं नॉर्मल मोड में I
• जब आप इसे बिजली से चलाएंगे तो ये आपकों इसकी रोशनी मिलेगा वो 1200 लुमेन मिलेगी यानी की 100 लुमेन/घन्टे I
• जैसे ही ये बैटरी मोड़ में आ जाता हैं मतलब जब लाइट चली जाएगी और अपने बैटरी पर रहकर काम करेगा तब ये आपकों रोशनी देगा 600 लुमेन के आसपास देगा क्योंकि ये तब अपनी आंतरिक बैटरी (internal battery )से रोशनी देगा तो इसकी रोशनी 50% हो जाएगी I
• इसका चार्जिंग टाइम हैं 8 से 10 घन्टे इसको आपकों चार्ज करना पड़ेगा I
• और इनकी 1 साल की वारंटी हैं I


2. Wipro GARNET INVERTER RECHARGEABLE LED BULB | Rechargeable Bulb Price

• विशेष सुविधा ।
• प्रकाश- चमकदार ।
• प्रकाश प्रकार -एलईडी।
• इंडोर / आउटडोर उपयोग -इनडोर आउटडोर।
• वाट क्षमता -9 वाट्स।
• हल्का रंग -व्हाइट ।
• ब्रांड- विप्रो।
• नियंत्रक प्रकार- दबाने वाला बटन।
• बल्ब बेस -ई 27 ।
• प्रकाश स्रोत वाट- क्षमता 9 वाट्स।
• प्राइस-299
• 1 साल की वारंटी हैं I

• प्लास्टिक पदार्थ ।
• 8 घन्टे चार्जिंग टाइम।
• 4 घन्टे लाइट बैकअप


3. SUN KING INVERTER RECHARGEABLE BULB PRICE | Charging Bulb Price

• वाट- 9 वाट एलईडी बल्ब चार्जिंग वाला ।
• बैटरी क्षमता -2200 एमएएच(mAh)
• चार्ज करने के बाद-4 घंटे लाइट बैकअप ।
• कुल लुमेन आउटपुट – 900 लुमेन ।
• समय-10 घंटे का समय ।
• कलर ऊष्मा -6500k
• रंग-कूल ।
• भारत में निर्मित ।
• कीमत-649
• 1 साल की वारंटी।


4. SYSKA INVERTER RECHARGEABLE LED BULB | Charging Led Bulb Rate

• वाट -12 वाट रिचार्जेबल बल्ब।
• सामग्री-पॉली कार्बोनेट ।
• चमकदार प्रवाह- 1200 लुमेन ।

• फीचर एंड डिटेल्स ।
• घटक शामिल करें- 1N
• वाट क्षमता- 9 वाट ।
• वारंटी- 1 साल ।
• प्राइस -386
• माडल नंबर-


5. HAVELLS INVERTER RECHARGEABLE LED BULB | Charge Wala Bulb | चार्जिंग एलईडी बल्ब प्राइस

• विशेष सुविधा- ऊर्जा कुशल, सबसे चमकीला, वास्तव में भारत में निर्मित, उच्च गुणवत्ता ।
• प्रकाश प्रकार -एलईडी(LED)
• वाट क्षमता -15 वाट घंटे ।
• हल्का रंग -व्हाइट ।
• ब्रांड- हैवेल्स ।
• बल्ब बेस- बी22डी।
• प्रकाश स्रोत वाट क्षमता -15 वाट।
• समाप्त प्रकार -कोटेड।
• शामिल घटक- छाया शामिल।
• प्राइस – charging led bulb price – 420

• प्रकाशमान फ्लक्स‎-1500 लुमेन।
• 1 साल की वारंटी हैं I


सबसे सस्ता एलईडी बल्ब कहाँ से खरीदें | Sasta Bulb Kahan Milta Hai | Cheapest Led Chargibg Bulb Sasta Bazar 99

ये सारे बल्ब हमने आपकों जितने भी बतायें हैं वो आप ऑनलाइन amazon से खरीद सकते हैं I खरीदने से पहले आप गूगल से amazon पर इनका प्राइस चेक कर सकते हैं I क्योंकि इनके प्राइस कम या ज्यादा होते रहते है।

हमने पहली बार चार्ज होने वाले बल्ब को अपने लोकल मार्किट से पिछले महीने ही ख़रीदा था. और उसका प्राइस केवल 175 रुपये थे. वैसे तो यह लोकल कम्पनी का बल्ब था. लेकिन हम एक बार चेक करना चाहते थे की येही कैसे काम करता है. अगर अप भी इतना सस्ता चार्जिंग बल्ब लेना चाहते हैं तो अपने लोकल मार्किट की व्होल्सेल वाली शॉप से ट्राई कर सकते हैं.

चार्ज कैसे करें | Charging Bulb Kaise Charge Hota Hai | Charging Bulb |

• आपकों इस बल्ब को चार्ज करने के लिए कुछ नहीं करना है बस आपकों इस बल्ब को बल्ब होल्डर में लगा देना हैं और स्विच को ऑन कर देना हैं अगर ये बल्ब रोशनी ज्यादा दे रहा हो तो समझ जाए की ये अभी लाइट के द्वारा आपकों रोशनी दे रहा हैं और जब इसकी रोशनी कम दिखने लगे तो समझ जाना की लाइट चली गयी हैं या लाइट आपने बंद कर रखा हैं फिर ये अपने भीतरी बैटरी से रोशनी दे रहा हैं I

• और टेंशन की बात बिल्कुल भी नहीं हैं जो भी ब्रांडेड बल्ब होते है वो ऑटोमैटिक चार्ज होने पर चार्ज होना बंद कर देते हैं ।
• ये बल्ब 2 या 3 साल तक चल जाते हैं ।

आजकल के समय में जहां दुनिया इतना तेजी से बढ़ रहा हैं और ऐसे में अगर बिजली ना हो तब तो बहुत मुश्किल हो जाती हैं I
क्योंकि बिना रोशनी के कुछ भी काम करना बहुत परेशानी वाली बात हो जाती हैं I


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *