सबसे सस्ता वाशिंग मशीन | SABSE SASTA WASHING MACHINE AUTOMATIC

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 डॉट कॉम में आपका स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं कि हम आपको अपने ब्लॉग में सबसे सस्ते सामान और अच्छे सामान कहाँ मिलते हैं की जानकारी देते रहते हैं | आज की पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि सबसे सस्ते कपड़े धोने की मशीन (sasta washing machine) कौनसी है और कहाँ मिलती है |

अगर आप भी कपड़े धो-धो कर परेशान हो गए है और देख रहे है एक अच्छा वॉशिंग मशीन तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में बतायेंगे जो टॉप 5 बेस्ट वॉशिंग मशीन (Best Washing Machine Brands) जो है 15000 के बजट में । अभी हम आपको बता रहे है की मशीन लेने से पहले आपको क्या वॉशिंग मशीन में देखना चाहिये।

कौनसी वाशिंग मशीन लें | Best Washing Machine in India

6.5 किलो ऑटोमेटिक टॉप लोडींग वॉशिंग मशीन । ये सूट होती है 3 लोगो के फैमिली के लिये, अगर आपकी फैमिली इससे ज्यादा बड़ी है तो आपको 6.5 किलो की मशीन नही लेनी चाहिये । हमेशा वॉशिंग मशीन को कम से कम 75% से 80% कपेसिटी तक ही फिल करना चाहिये उससे आपको कपड़े की बेटर वॉश मिलेगी। जो भी वॉशिंग मशीन ले उसमें ये ध्यान से देखें की उसमे आपको स्टैन्लेस्स स्टील का ड्रम मिल रहा है। वो लाईट वेट होता है और साथ ही साथ तगड़ा  भी होता है अगर आपको स्टेनलेस स्टील की ड्रम नही मिलती तो ऐसे वॉशिंग मशीन को ले जिसके अन्दर बहुत हाई क्वालिटी का प्लास्टिक यूज़ किया गया हो । कई ब्राण्ड अपने वॉशिंग मशीन के लिये स्टार रेटिंग अप्लाई ही नही करते ताकि कुछ पैसे बचा सके और यही फायदा आगे वो पास ऑन करते है अपने कस्टमर को । इसका मतलब ये नही है की वो उनके प्रॉडक्ट ज्यादा बिजली खाते है । दरअसल  गोवर्ंमेंट के तरफ से ये जरूरी नही है की इन वॉशिंग मशीन पर स्टार रेटिंग मिले ही मिले । हर वॉशिंग मशीन की बॉडी तो मेटल की बनी होती है लेकिन उसके बेस (base) जो होता है वो हाई क्वालिटी प्लास्टिक का बना होता है।

तो आप ऐसे ही वाशिंग मशीन को ले जिस मशीन का बेस मेटल का बना होगा वो आज नही तो कल जंग लग कर खराब होगा ही होगा। ऐसी मशीन को नही खरीदना चाहिये। 

एक वाशिंग मशीन क पार्ट होता है उसका प्ल्सेटर(pulsator), वो अपनी रोटेशन से वॉटर करंट पेदा करेगा वॉशिंग मशीन में जिससे आगे कपड़े आगे पीछे घूमेंगे और आपको एक अच्छी धुलाई  मिलेगी । और एक ध्यान देने वाली बात है की ये अक़ुआ(aqua), मैजिक शब्दों में मत जाईये ये ज्यादातर मार्केटिंग गेमिंग होती है वास्तव में फिचर जो है वो हमको बतायेंगे । 

एक बात आपको और बता दें की फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन दो प्रकार की होती है पहले फ्रंट लोग वाशिंग मशीन (front load washing machine) और दूसरी टॉप लोड वाशिंग मशीन (Top load washing machine). फ्रंट लोड का मतलब होता है की इसमें आपको कपडे आगे से डालने होते हैं और टॉप लोड का मतलब होता है कि इसमें आपको कपडे ऊपर से डालने होते हैं.

सबसे सस्ती वाशिंग मशीन | TOP 5 FULLY AUTOMATIC WASHING MACHINE under 15000 | Sabse Sasta Washing Machine

टॉप 5 बेस्ट अंडर 15000 के रेट में हम आपको बतायेंगे जो नीचे दिये गये है जो की 5 से शुरु होंगे और टॉप 1 तक जाएगा।

 
5. Samsung 6.5 किलो की नॉट रेट (not rated) मशीन । Cheap Washing Machine Samsung Under 15000

जिसके अन्दर आपको 380 वाट की मोटर मिलती है और वो पेदा करती है 680 RPM की पावर।इस वॉशिंग मशीन मे आपको मिलती है

•  6 वॉश प्रोग्राम 

• सेंटर जेट टेक्नोलॉजी- इसके अन्दर पानी बहुत तेजी से प्ल्सेटर (pulsator)से बीच में से निकल कर आती है कपडों को ज्यादा अच्छी सफाई देने की कोशिशी करेगा।

• इस वॉशिंग मशीन के अन्दर आपको डायमंड ड्रम मिलता है यानी स्टैन्लेस स्टील ड्रम जिसे नाम दिया गया है डायमंड ड्रम।

• और ये मशीन फ़ेमस हुई थी अपने मोन्सून (monsoon) मोड (mode) के लिये, लेकिन आपको हम ये बता दे की मानसून मोड कुछ नही सिर्फ वॉश प्रोग्राम है रिन्स (rinse) और स्पिन (spin) करने का जिसे बहुत बड़ा चड़ा के दिखाया गया  है। 

• इसमे आपको एक मैजिक लिन्ट फ़िल्टर भी मिलता है।• इस मशीन के अन्दर जो अच्छी बात है वो है टेंम्पेर्ड ग्लास(tampered glass) लीड (lid) यानी इस मशीन का जो कवर है वो टेंम्पेर्ड ग्लास का बना है नॉर्मल ग्लास का नही ।

• इस मशीन के अन्दर आपकों वॉटर लेवल सेलेक्टर भी मिलता है जो की सारे हर मशीन में आता है और इसके अन्दर ऑटो  टब क्लीन फिचर भी मिलता है जो की बहुत अच्छा फिचर है। 

• वॉश प्रोग्राम खत्म होने के बाद मशीन ऑटोमेटिक टब को थोड़े से पानी से क्लीन करके हायजिन मेनटेंन करेगा।

• सैमसंग की ये वॉशिंग मशीन कनसूयम करती है 160 L/ वॉश प्रोग्राम।

• और इसके नोइस लेवल है 51dB/65dB

• सैमसंग की ये वॉशिंग मशीन का वेट है 30 किलो की ।

• और 2 ईयर कोम्प्रेहेंसीव की वॉरंटी और 2 ईयर की वॉरंटी मोटर में ।

• इसका कोस्ट थोडा कम  इसलिये है क्योकिं इसमे स्टार रेटिंग नही की गयी है ।

कोस्ट (Washing Machine Price) – 14500 


4. WHIRL POOL 6.5 की 5 स्टार रटेड वॉशिंग मशीन | Cheap Washing Machine Whirlpool

• इसके साथ आपको मिलती है 360 वाट का मोटर जो पेदा करती है 740 RPM की पावर।

• इस मशीन के अन्दर आपको मिलती है 12 वॉश प्रोग्राम और 6th सेंस स्मार्ट सेंसर भी मिलेगा।

• ये 6थ सेंसर लो वोल्टेज वॉटर कंडीशन और लौन्ड्रि लोड (laundry load)को चेक करके उसके हिसाब से डिटर्जेंट की डोसेस(doses) को लेंगे।

• Whirlpool मशीन क्लेम करता है हार्ड वॉटर वॉश ।

• ZPF टेक्नोलॉजी,स्पिरो वॉश।

• ऑटो टब क्लीन।

• अक़ुआ स्टोर(aqua store) -आपकी वॉशिंग मशीन में पानी भी भर के रखा जा सकता है अगर आपके घर में पानी  लिमिटेड टाईमिग मे आता है ।

• डिले(delay) वॉश।• लिन्ट फ़िल्टर भी मिलता है।

• 120 L/वॉश करती है ये मशीन 

• और इसके नोइस लेवल है 63dB धोने के दौरान और 72 dB स्पिनिंग के दौरान।

• 30 किलो की वेट है मशीन का ।

• 2 ईयर कोम्प्रेहेंसीव वॉरंटी और 5 ईयर की वॉरंटी मोटर में ।

• कोस्ट (Washing Machine Price)-14500 में खरीद पायेंगे। 

3. HAIER 6.5 किलो की नॉट रटेड वॉशिंग मशीन | Haier Washing Machine Under 15000

• इसके अन्दर आपको 400 वाट की मोटर मिलती हैं जो पेदा करती है 800 RPM की पावर ।

• आपको इसमे 8 वॉश प्रोग्राम मिलेंगे।

• जेट वॉटर फ़्लो टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

• इसमे आपको स्टैन्लेस स्टील का ड्रम मिलेगा।

• और बैलेंस क्लीन प्ल्सेटर (pulsator)।

• जो बहुत अच्छी बात है इस वॉशिंग मशीन मे वो है नियर जीरो प्रेशर -अगर आपके घर मे पानी का प्रेशर बहुत कम  भी है तो ये वॉशिंग मशीन पानी भर लेगी अपने टब में बिना  किसी प्रेशर की जरुरत के।

• लिन्ट फिल्टर भी मिलेगा।• और सॉफ़्ट क्लोसिंग लीड भी मिलेगी।

• ये मशीन कनसूयम करती है 140/वॉश प्रोग्राम ।

• और इसके नोइस लेवल है 60dB धोने के दौरान और 78dB स्पिनिंग के दौरान ।

• 36 किलो का वेट है ।

• 2 ईयर की कोम्प्रेहेंसीव वॉरंटी और 10 ईयर की वॉरंटी मोटर में ।

• कोस्ट ((Washing Machine Price)- 14,300 


2. PANASONIC 6 किलो की 5 स्टार रटेड मशीन। Panasonic Washing Machine Under 15000

• जिसके अन्दर आपको मिलता है 400 वाट का मोटर जो पेदा करता 680 RPM की पावर।

• 8 वॉश प्रोग्राम।• स्टैन्लेस स्टील का ड्रम।

• फुयुजी (fuzzy)कण्ट्रोल टेक्नोलॉजी-यानी इसके ड्रम में आप जितने कपड़े डालेंगे मशीन उसे अपने आप तौल कर ये तय करेगी की उसे कितना पानी चाहिये उन कपडो को धोने के लिये।

• अक़ुआ (aqua beat)बीट टेक्नोलॉजी भी मिलेंगी ।

• लिन्ट फ़िल्टर,ऑटो टब क्लीन।

• सॉफ़्ट क्लोसिंग लीड के साथ आती है।

• इसके साथ आपको पावर ऑफ़ मैमोरी फंक्शन भी मिलेगा यानी करंट जाने के बाद जब दुबारा आयेगी तो मशीन वही से स्टार्ट होगी जहा से बन्द हूई थी ।

• इसके अलावा आपको इस मशीन मे वॉटर मैजिक फ़्लो टेक्नोलॉजी भी मिलेगी ।

• ये मशीन कनसूयम करती है 120/L वॉश प्रोग्राम।

• और इसके नोइस लेवल है 65dB धोने के दौरान और 73dB स्पिनिंग के दौरान ।

• 2 ईयर की कोम्प्रेहेंसीव वॉरंटी और 10 ईयर की वॉरंटी मोटर में ।

• 31 किलो की मशीन है ।

• कोस्ट (Washing Machine Automatic Price-13,600 


1. LG 6.5 किलो की 5 स्टार रटेड मशीन | Lg Cheap Automatic Washing Machine

• जिसके अन्दर आपको मिलता है 340 वाट की मोटर जो पेदा करता है 780 RPM की पावर ।

• स्मार्ट इन्वर्टर मोटर मिलेगी- ये आपके इन्वर्टर पर काम करने वाली  मशीन है ।

• 6 वॉश प्रोग्राम के साथ आती है।

• स्टैन्लेस स्टील का ड्रम भी मिलता है।

• एक और शानदार फिचर मिलता हैं इसमें आपको BMC मोटर प्रोटेक्शन मिलेगी- यानी की मोटर के ऊपर एक प्लास्टिक की शील्ड दी गयी हैं  जिससे मोटर के लाइफ और प्रोटेक्शन और ज्यादा बड़ गयी है ।

• स्मार्ट डाईगोनोसीस (diagnosis)

• ऑटो रिस्टार्ट की मैमोरी ।

• ऑटो टब क्लीन, बच्चो(child) का लॉक ।

• ये कनसूयम करती है 135/वॉश प्रोग्राम ।

• और नोइस लेवल है 48 dB धोने के दौरान और 74dB स्पिनिंग के दौरान ।

• 2 ईयर कोम्प्रेहेंसीव वॉरंटी और 10 ईयर की वॉरंटी मोटर में ।

• 32 किलो की मशीन है।

• कोस्ट -16500 

इसके अलावा और भी कम्पनियों की वाशिंग मशीनें आती हैं लेकिन वह कुछ महंगी होती हैं | जिनमें ifb washing machine, bosch washing machine. अंत में आपको एक बात और बता दें कि आप जो भी वाशिंग मशीने ले उसे धुल-मीट्टी से बचाने का पूरा प्रयास करें | क्योंकि यह सभी वाशिंग मशीन गन्दगी में जल्दी खराब हो जाती है | इसके लिए आप वाशिंग मशीन का कवर (washing machine cover) लगा सकते हैं जो इसको धुल – मिटटी से बचाता हो. और आपको यह भी ख्याल रखना है की जहाँ भी अप यह फुल्ली आटोमेटिक वाशिग रखें वहां पानी जमा ना होता हो और ना ही सीलन आती हो | नहीं तो आपकी वाशिंग मशीन खराब हो जायगी. और आपके पैसे व्यर्थ चलें जायंगे.

आपको हमने जितने भी प्रॉडक्ट बताये है वो आपको ऑनलाइन शॉपिंग (washing machine amazon) में मिल जायेंगे ।बाकी आप जो भी प्रॉडक्ट ले उसको सब देख परख कर ही ले।

निष्कर्ष

मित्रों आज हमने आपको सबसे अच्छी और सबसे सस्ती वाशिंग मशीन (washing machine best) की जानकारी दी है |

हम अपने ब्लॉग में आपको यह भी बताते हैं की सस्ती वाशिंग मशीन कहाँ रिपेयर (washing machine repair) करवाएं, वाशिंग मशीन के सस्ते पार्ट्स (washing machine accessories) कहाँ मिलते हैं आदि.

आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी. हम अपने ब्लॉग में आपको अच्छे और सस्ते सामान कहाँ मिलते है उसकी जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को जरुर फॉलो करें .

amazon_best_offer_sasta99

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *