विज्ञापन कैसे भेजें

Sasta99 डॉट com में नया खाता कैसे बनाये | विज्ञापन कैसे भेजें

अगर आप सस्ता99.com पोर्टल पर अपनी दुकान, शोरूम, कम्पनी, सेवा आदि का विज्ञापन सबसे सस्ते रेट पर (Cheapest Advertising) प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो निन्मलिखित स्टेप फॉलो करें :

  • सबसे पहले पोस्ट एड या विज्ञापन भेजें पर क्लिक करें |
  • फिर User Name में अपनी मन पसंद का कोई भी यूजर नेम लिखे | जैसे आपका नाम bharat है तो आप यूजर नेम bharat बना सकते हैं |
  • इसके बाद Email वाले विकल्प में अपना ईमेल आईडी टाइप करें |
  • उसके बाद Register बटन पर क्लिक करें |
  • ऐसे करने पर आपको ईमेल पर https://sasta99.com/ की तरफ से एक ईमेल आयगा |
  • उस ईमेल में एक लिंक होगा उसे खोलने पर आपको अपने खाते का पासवर्ड बनाने को कहेगा | यहाँ आप अपना पासवर्ड अपने अनुसार लिख दीजिये और Submit कर दीजिये |
  • अब आप सस्ता 99 में लॉग इन कर सकते हैं और अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए भेज सकते हैं |

विज्ञापन कैसे लिखें | How to do Ad Posting Job | विज्ञापन कैसे बनाये

अगर आपने sasta99.com में अपना खाता बना लिया है
तो आप यहाँ अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए भेज सकते हैं
| इसके लिए नीचे दिए स्टेप फोलो करें :

  • लॉग इन करने के लिए पोस्ट एड या विज्ञापन भेजे
    पर क्लिक करें
    |
  • इसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड लिखकर लॉग इन
    करें
    ?
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा | और आपको डैशबोर्ड, पोस्ट, और profile के विकल्प दिखाई देंगे ?
  • आपको Post ad पर क्लिक करना है | और Ad New का चयन करना है |
  • अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा | यहाँ आपको सबसे पहले Add
    Title
    में अपने विज्ञापन का
    टाइटल लिखना है
    |
  • और इसके बाद Type वाले स्थान पर अपना विज्ञापन लिखना है | आप यहाँ अपने सामान या सेवा की जानकारी लिख सकते
    हैं
    | अपना पता और मोबाइल
    नंबर आदि दे सकते हैं
    |
  • अगर आप अपने सामान की या अपनी फोटो लगाना चाहते
    हैं तो
    Upload an image वाले विकल्प अपर “Choose
    Image
    पर क्लिक करें |
  • ऐसा करने से यह आपको फोटो का चयन करने का विकल्प
    देगा
    | आप अपने कंप्यूटर या
    मोबाइल से कोई भी फोटो इसमें सलेक्ट कर सकते हैं
    |
  • इसके बाद आपको Post पर क्लिक करना है
  • और फिर Submit For Review पर क्लिक करना है |

इस प्रकार आपका विज्ञापन sasta 99 डॉट com के पास रिव्यु के लिए पहुँच जायगा | और कुछ समय बाद उनकी केयर टीम आपका विज्ञापन चेक करेगी और सही होने पर प्रकाशित कर दिया जायगा इस प्रकार आप आसानी से अपना विज्ञापन (Post Ad Cheap Advertisement) सस्ता99.com पर भेज सकते हैं |

अगर आपको विज्ञापन प्रकाशित करने में कोई समस्या आती है तो हमारी टीम से जरुर संपर्क करें | अपनी समस्या कमेन्ट बॉक्स में लिखें या हमें ईमेल करें |