सबसे सस्ता प्रिंटर लेज़र | Sabse Sasta Printer Brother

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 [sasta99.com] में आपका फिर से स्वागत है | आज की पोस्ट में हम आपको सबसे सस्ता प्रिंटर (Sabse Sasta Printer) कौनसा है उसकी जानकारी दने जा रहे हैं. आज की पोस्ट में हम आपको यह भी बतायंगे कि प्रिंटर क्या होता है, प्रिंटर कैसे काम करता है, प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं, आदि.. तो चलिए शुरू करते हैं .

अगर आप सबसे सस्ता और किफायती लेज़र प्रिंटर (cheap laser printer) लेने की सोच रहे हैं तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि मार्किट में बहुत सारी कंपनियों के प्रिंटर मिलते हैं लेकिंग लोगों को नहीं पता की सबसे अच्छा और सस्ता प्रिंटर कौनसा है. आज हम अपने एक मित्र के अनुभव के आधार पर इस प्रिंटर (cheap and best laser printer) के बारे में बताने जा रहे हैं. शायद आपको इससे प्रिंटर लेने में कुछ सहयता मिल सके.


Printer किसे कहते हैं।

दोस्तों, प्रिंटर एक तरह से इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके द्वारा हम किसी पेज़ की किसी भी तरह की तस्वीर या फिर लिखा हुआ data टेक्स्ट की वैसा ही छापना print कहलाता है। तस्वीर बनाने वाली या print निकालने वाली मशीन को आम तौर पर प्रिंटर कहा जाता है। इसमें आप आवश्यकता अनुसार तस्वीर या फिर लिखे हुए नोट का आकार को छोटा , बड़ा सकतें हैं। और इसके अलावा आप इसमें स्केन भी करते हैं। और भी बहुत कुछ इसका इस्तेमाल से किया जाता है। इस प्रकार हम इस मशीन को printer कहते हैं।

प्रिंटर कैसे काम करता है |

Printer का प्रयोग के लिए आप को कंप्यूटर की आवश्यकता होती है ।कंप्यूटर के साथ इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा है । इस मशीन को लैपटॉप या टैबलेट और आपने पी सी को जोड़ देते हैं। और अब तो आज कल ऐसे भी डिवाइस प्रिंटर आ गये है। जिससे आप दूर से remod द्वारा printer का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं । यानी कि अभी बिना केबल वाले printer बज़ार में मिल रहें हैं।। यह ब्लूटूथ और वाईफाई आदि से चलाए जाते हैं।

प्रिंटर कितनी तरह के होते हैं | Types of Printer | Best Cheapest Laser Printer

दोस्तों प्रिंटर दो तरह के होते हैं । 1- इंपैक्ट प्रिंटर 2- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर।

इंपैक्ट प्रिंटर

इस इंपैक्ट प्रिंटर से लिखें हुए नोटस को पेपर पर छपाई करने के लिए Ink से भरे हुए रिफल को मारते है तब अक्षर या नोट कागज पर छापा जाता है। जैसे टाइपराइटर का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार से इस प्रिंटर का भी प्रयोग करतें हैं है। इस प्रिंटर मे एक तरह की आवाज सुनाई देती है।

नॉन इंपैक्ट प्रिंटर

इस प्रिंटर में किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं देती है और बा खुबी काम करता है। कागज़ पर पिरीन्ट के लिए यह प्रिंटर फीते पर alphabet को इस पर touch नहीं करते हैं। इसके साथ साथ इस प्रिंटर की छपाई clean होती है। और इस प्रिंटर का प्रयोग डिजाइन में होता है।और खर्चा भी बहुत आता है।

इस प्रिंटर का रिकॉर्ड काफी अच्छा होता है। यह दो प्रकार के होते हैं लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर लेजर प्रिंनटर में आवाज नहीं होती।काम भी तेजी से करते है।और छपाई की चाल भी तेज और इसका प्रयोग लिखाई की छपाई करने में भी किया जाता है।दोनों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। तथा डिजाइनर छपाई में भी इस प्रकार के printer का प्रयोग किया जाता है।

सस्ता और किफायतीा प्रिंटर कौन सा है | सस्ता लेज़र प्रिंटर | Best Cheap Laser Printer

सस्ता और किफायती प्रिंटर (Cheap Printer) आपको लेना है, तो आप को Brother Printer लेना चाहिए है। आप को प्रिंटर अच्छा लगता है। तो किफायती कम दाम वाला अच्छा प्रिंटर ले सकते हैं। Brother Printer (Best Affordable Printer) बहुत ज्यादा अच्छा और सस्ता है।

हमारे एक मित्र ने इस प्रिंटर को अभी ख़रीदा है. क्योंकि इससे अच्छा और कोई लेज़र प्रिंटर (cheap computer printer) नहीं मिल रहा था. उनका कहना है यह प्रिंटर बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है. उनका एक CSC केंद्र है. जहाँ पर वह कई प्रकार के काम करते हैं. यह प्रिंटर एक बजट फ्रेंडली प्रिंटर है.

Brother HL-L2321D की क्या क्या खासियतें है | Best Cheap Printer

  • यह single printer है । यानि यह केवल एक ही रंग की छपाई (Black Printing) करेगा यह छोटी छोटी सतो को भी छाप देता है।
  • यह प्रिंटर 2400 × 600 प्रिंट करना आसान कर देता है।
  • इस प्रिंटर में ज्यादा वक्त नहीं लगता।
  • एक ही झटके में यह की गई प्रिंट की कॉपी को निकाल देता है।
  • यह प्रिंटर 250 sheet capacity की पेपर ट्रे के साथ आता है।
  • दोनों तरफ की लिखाई को भी छापा जा सकता है ।
  • जब ज्यादा पेपर कार्य हो रहा हो तो आप इसके द्वारा जल्दी कार्य कर सकते हो तब यह आपके बहुत काम आता है।
  • इसमें रोशनाई यानि कि प्कारिंटिंग का खर्च कम आता है .

निष्कर्ष

मित्रों आज हमने आपको सबसे सस्ते लेज़र प्रिंटर (Sabse Satsa Printer) कि जानकारी दी है.

हम अपने ब्लॉग में आपको यह भी बताते हैं की सबसे सस्ते प्रिंटर रिपेयर कहाँ रिपेयर (Printer Repair Service) करवाएं, वाशिंग प्रिंटर के सस्ते पार्ट्स (Cheap Printer Parts) कहाँ मिलते हैं आदि.

आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी. हम अपने ब्लॉग में आपको अच्छे और सस्ते सामान कहाँ मिलते है उसकी जानकारी देते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को जरुर फॉलो करें .

One comment

Leave a Reply to प्रिंटर रिपेयर सेवा | Epson Printer Repair Service – Sasta99Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *