सबसे सस्ता स्पीकर | Sabse Sasta Speaker For Computer

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 [sasta99.com] ब्लॉग में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपके लिए सबसे सस्ते (Sabse Sasta)और अच्छे सामानों की जानकारी लेकर आते रहते हैं | आज की पोस्ट में भी हम आपके लिए सबसे सस्ते स्पीकर (Sabse Sasta Speaker) की जानकारी लेकर आये हैं |

पुराने समय में लोग रेडियों से गाने सुनने का आनन्द लेते थे। फिर उसके बाद आये डेक और उसके साथ वायर वाले स्पीकर ।
जैसे जैसे समय बदलता गया लोगों की पसंद बदलती रही और अब आ गये है वायरलेस स्पीकर का जमाना । मतलब बिना किसी डेक के भी आप अपने फ़ोन से ब्लूटूथ के मदद से कोई भी गाना सुन सकते है।

अगर आप भी गाने सुनने या फिर डांस करने का शौक रखते है तो आपको हम इस आर्टीकल में बताने जा रहे 2000 के अन्दर में आने वाले 5 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर।

यह भी पढ़ें :

जो आपकों बहुत पसंद आयेंगे और आपके बजट में भी मिल जाएंगे ।

Top 5 Best Bluetooth Speakers Under 2000 | माइक स्पीकर प्राइस

Infinity Fuze 100 Speaker

  • ये आपको JBL और HARMAN की तरफ से मिल जाता हैं।
  • देखने में इसका कॉम्पैक्ट साइज़ है।
  • IPX 7 की वॉटर प्रूफ ऐण्ड शॉक प्रूफ रेटिंग में मिल जाती हैं ।
  • 9 घंटे का म्यूज़िक प्ले बैक प्ले टाईम मिल जाएगा।
  • Dual equalizer टाईम है जहाँ आप म्यूज़िक सुनना चाहते है वो सुन सकते हो नही तो इसको ड़ीप बेस मोड में भी इसको रख सकते हो ।
  • ऊपर की तरफ वॉल्यूम,प्ले बटन मिल जाते है।
  • आप इसको गूगल से भी कनेक्ट कर सकते हो।
  • इसमे इसका एक्स्ट्रा फीचर ये है की इसमे आपको डुअल स्पिकर कनेक्ट भी मिल जाता है जैसे अगर आप दो स्पिकर खरीदते हो तो आपस में भी कनेक्ट कर सकते हो।
  • इसमे आपको माइक मिल भी मिल जाएगा।
  • कोल्लिंग भी आप इसमें कर सकते हो।
  • प्राइस -1500
  • स्पीकर के ड्राईवर वो 4.5 WATT के है।

JBL GO | JBL Bluetooth Speaker Price

  • ये भी JBL & HARMAN की तरफ से ही आते हैं ।
  • पोर्टब्ल वायरलेस है ।
  • रेक्टंगुलर शेप में आते हैं काफी ज्यादा कॉम्पैक्ट साइज़ मै है
  • ऊपर की तरफ आपको सभी तरह के ऑप्शन मिल जाते है
  • जैसे ऑन ऑफ़, कोल्लिंग,वॉल्यूम आदि।
  • इसमे आपको JBL SIGNATURE का साउंड भी मिल जाता है जो आप अगर JBL के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करतें हो आपको पता ही होगा ।
  • 3 WATTS के स्पीकर है।
  • इसकी साउंड क्वॉलिटी बहुत ही अच्छी है।
  • 5 घंटे का प्ले बैक म्यूज़िक टाईम मिल जाता है।
  • ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग मिल जाती है ।
  • यहा पर आपको नोइस (NOISE) केन्सीलिंग मिल जाती है।
  • मतलब आप फ़ोन से कनेक्ट करके इसके द्वारा फ़ोन से बात करना चाहो, तो माइक स्पीकर का ही इस्तेमाल होगा इसका जो माइक है वो आसपास के पर्यावरण की आवाजो को केंन्सिल कर देगा।
  • 3.5mm जैक का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे आप अलग अलग डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हो।
  • बाकी आप ब्लूटूथ को तो इससे कनेक्ट करते ही हो।
  • 1 ईयर वरेंटी भी मिल जाती हैं।
  • प्राइस- 1800
  • वॉटर रेसिस्टटेंन्स भी है।

Mi outdoor Best Bluetooth Speaker Price | छोटे स्पीकर

  • अगर आपको फुल पोर्टब्ल स्पीकर चाहिए तो छोटे से कॉम्पैक्ट साइज़ में आप इसको ले सकते हैं।
  • यहा पर जो स्पीकर का ड्राईवर है 5 watt का आता है।
  • 20 घंटे की बैटरी मिल जाती है।
  • इसका साउंड ड्राईवर वो ड़यनामिक है।
  • IPX 5 रेटिंग मिल जाएगी।
  • ब्लूटूथ 5.0 डुअल मोड के साथ आता है तो आप दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट कर सकते हो।
  • आप इसको अलेक्सा या गूगल किसी से भी चला सकते हो।
  • कोल्लिंग का फंक्शन भी आपको मिल जाता है।
  • काफी लाईट वेट और छोटे स्पीकर है और एक अलग से धागे के साथ आता है जिसे आप पकड कर कही भी लेकर जा सकते हो या कही पर भी लटका सकते हो।
  • प्राइस- 1650

BOAT STONE 650 speaker | Boat Bluetooth Speaker Price

  • ये स्पीकर जो है ये ऊन लोगो के लिये है जिनको ज्यादा फीचर नही चाहिये पर उनको साउंड काफी ज्यादा चाहिये होता है जो साउंड के साथ किसी भी तरह का समझौता (compromise) नही कर सकते है।
  • जिनका बजट 2000 के अन्दर का है।
  • यहाँ पर आपको 10Watt का स्पीकर सपोर्ट मिलता है।
  • 2 स्पीकर लगे हुए है।
  • साइज़ के मामले मे थोडे बड़े स्पीकर है।
  • IPX 6 की आपको इसकी रेटिंग मिल जायेगी।
  • 7 घंटे का आपको प्ले बैक म्यूज़िक मिल जाता है।
  • 10 watt की स्पीकर है तो आपको यहाँ पर काफी अच्छी साउंड क्वालिटी मिलने वाली है।
  • ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट है और AUX से भी इसको कनेक्ट कर सकते है।
  • लेफ्ट या राइट में आपको सभी तरह के कण्ट्रोल मिल जाएंगे।
  • 1 ईयर वरेंटी।
  • प्राइस- 1989

MIVI ROAM 2 Best Bluetooth Speaker

  • इनका जो प्राइस है वो 1200 रुपय है
  • ये एक इंडियन ब्राण्ड है।
  • 5 Watt के स्पीकर देखने को मिल जाएंगे।
  • काफी पोर्टब्ल भी है।
  • स्टुडियो क्वालिटी साउंड देता है।
  • पावरफुल बेस भी है।
  • ये भी वॉटर प्रूफ है।
  • IPX 7रेटिंग के साथ आते है।
  • 24 घंटे की प्ले टाईम म्यूज़िक मिल जाती है।
  • डुअल पैरिंग का सपोर्ट मिल जाता है ।
  • 5.0 की ब्लूटूथ मिल जाती है।

आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हों अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में आपकों थोड़ा बहुत इनके प्राइस में कमी देखने को मिल सकता हैं I बाकी आप कोई भी चीज ले देख परख कर ही ले I

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको सबसे सस्ते और सबसे अच्छे स्पीकर की जानकारी दी है. आप इनमे से कोई भी स्पीकर ले सकते हैं. और किसी को गिफ्ट भी दे सकते हैं. अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें.

हम अपने ब्लॉग में ऐसे ही सस्ते सामान जैसे सस्कते माइक स्पीकर प्राइस, सस्ते लैपटॉप, सस्ते ब्लेजर, सस्ते ऐसी की जानकारी पोस्ट करते रहते हैं इसीलिए हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब जरुर करें.

3 Comments

Leave a Reply to सबसे सस्ता गिफ्ट | Sabse Sasta Gift – Sasta99Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *