अगर आपके पास HP कम्पनी का कोई भी प्रिंटर है. चाहे लेज़र प्रिंटर हो या इंकजेट सभी में समस्या आती है. लेकिन किसी भी प्रकार के HP प्रिंटर उचित मूल्य पर रिपेयर करवाने के लिए हमें सही इंजिनियर नहीं मिलते है. और कई बार एसे अनाडी लोग मिल जाते हैं जो हमारे प्रिंटर को ठीक करने के बजाये और ख़राब कर देते हैं. इसीलिए आज हम आपको ऐसे प्रिंटर इंजिनियर या मेकेनिक की जानकारी देने जा रहे हैं जो बहुत ही सस्ते दामों पर आपके Hp प्रिंटर को बहुत अच्छे से रिपेयर कर देगा.
सर्विस | HP प्रिंटर |
नाम | रंजीत |
पता | काशीपुर, उत्तराखंड |
मोबाइल | 9045404687 |
Laser Printer
आपको बता दें कि लेजर प्रिंटर एक नॉन-इम्पैक्ट पेज प्रिंटर होता है. यह प्रिंटर 1970 के दशक से इस्तेमाल किया जा रहा है. Laser printer एक focused beam या light का इस्तमाल करता है. यह प्रिंटर बिन्दुओं द्वारा ही मुद्रण करते हैं। यह बिंदु बहुत छोटे और पास-पास होते हैं. इन बिन्दुओं को हम DPI भी कहते हैं. इससे अक्षर अति स्पष्ट छपते हैं। आम लेज़र प्रिंटर 300- 300 बिंदु या DPI पर प्छारिंट करते हैं. आधुनिक लेज़र प्रिंटर 600 या 1200 DPI या उससे भी अधिक रेसोलुशन (Resolution) के होते हैं ।
HP Inkjet Printer
अब बात करते हैं इंकजेट प्रिंटर की. इंकजेट प्रिंटर एक ऐसा प्रिंटर है जो किसी भी डक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए पेपर पर इंक या स्याही की सूक्ष्म बूंदें स्प्रे करता है। इस प्रिंटर की कार्टरेज़ (Cartridges) में इंक लिक्विड के रूप में भरी होती है। प्रिंट करने के लिए इसके हेड में नोजल लगी होती है जो इंक को स्प्रे करने का काम करती है ।