पेन कार्ड 24 घंटे में मात्र रु. 200 | PAN Card in 24 Hours @200

नमस्कार दोस्तों,आपकों तो पता ही है आजकल सब काम ऑनलाइन द्वारा ही हो रहे है किसी को घर से बाहर जाने की जरुरत ही नही पड़ती । जहाँ पहलें एक डॉक्युमेंट बनाने के लिए कचहरी में लंबी-लंबी लाईन लगानी पड़ती थी उसके बाद भी कितने बार कोई डॉक्युमेंट पुरे न होने पर 5 से 6 दिन तक, चक्कर तो ऐसे ही लगाने पड़ते थे परंतु अब इस डिजिटल सिस्टम ने तो सब काम असान कर दिया है । ना कचहरी में लाईन लगाना पडता है और ना ही कोई चक्कर काटना पडता हैं । इसी के चलते आज हम आपकों ऑनलाइन पेन कार्ड के लिये कैसे आवेदन करना है इसके बारे में बतायेंगे ।

आपकों तो पता ही है की पेन कार्ड आजकल बहुत जरूरी हो गया है चाहे आपकों बैंक में अपना खाता ही क्यो ना खुलवाना हो।
या फिर कोई फाईनेंशियल ट्रांसैक्शन क्यों ना हो, आजकल सब जगह जरूरी हो गया है। पेंन कार्ड ऑनलाइन आवदेन करने का प्रॉसेस बहुत ही असान हैं परंतु आपकों इनकी वेबसाइट पर आवदेन करने के बाद अपने डॉक्युमेंट पोस्ट द्वारा इंकम टैक्स के एड्रेस में भेजना होगा, तभी ये पूरा प्रॉसेस पूरा होगा I

पेन कार्ड आवेदन के लिये जरूरी डॉक्युमेंट | Documents for PAN Card Apply Online

पेन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिये जो जरूरी डॉक्युमेंट मांगा जाता है वो हमको नीचे लेख में बताएगें, जब आप पेन कार्ड के लिये आवेदन करे तो इन डॉक्युमेंट को आपने साथ जरुर रखे ताकि आवेदन करने में कोई भी दिक्कत आपकों ना आयें ।

  1. पहचान पत्र
    पेन कार्ड बनाने के लिए आपकों निम्न दिए गए डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ सकती है जैसे-

आईड़ीनटी कार्ड (पहचान पत्र)

आपके पहचान के लिये,जो पेन कार्ड के लिये आवेदन कर रहा है उसकी पहचान का प्रूफ के लिये आपके पास-


• राशन कार्ड
• वोटर आईडी कार्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस आदि

ड्रेस प्रूफ(पते के लिए

आवदेन करने वाले का स्थाई प्रमाण पत्र प्रूफ के लिए डॉक्युमेंट-
• आधार कार्ड
• वोटर कार्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस
• बिजली का बिल
• पानी का बिल
• टेलिफोन का बिल
• गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
• बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि।

डेट ऑफ़ बर्थ (आयु के लिए)

आवदेन करने की उम्र की प्रूफ के लिए डॉक्युमेंट-
• आधार कार्ड
• 10 या 12 वी मार्कशीट
• जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज़ फोटों
• 2 कलर पासपोर्ट फोटों

पेन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसें करें | Pan Card Online Kaise Apply Kare

जब आप ये सब डॉक्युमेंट अपने पास रख ले तो इसके आगे आप ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते है हम आपलो बताते है-

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन/लैपटॉप/कंप्यूटर के क्रोम ब्रॉवसर में जाये ।
  2. उसके बाद आपकों वहा पर टाइप करना है NSDL
  3. आपके सामने NSDL का पेज खुल जाएगा।
  4. थोड़ा नीचे स्क्रोल करने पर अप्लाई फ़ॉर न्यू पेन कार्ड (Apply for new pan card)के मेन्यू में इंडिविजुअल को सलेक्ट करें ।
  5. अब आप यहाँ से फॉर्म भर सकते है।
  6. फॉर्म भरने के दौरान आपकों फॉर्म में AO CODE भी भरना होगा, अगर आपकों अपना AO CODE नहीं पता है तो आप इनकम टैक्स के हेल्पलाइन नंबर 1800180161 पर कॉल करके अपने AO code के बारें में जान सकतें हैं ।
  7. बाकी आपकों इस फॉर्म में नेम,जेंडर,अड़रेस अपने डॉक्युमेंट से देखकर अच्छे से भर लें ।
  8. और आगे जो जो डॉक्युमेंट आपसे माँगा हो वो आप यहा पर लगाते जाईए।
  9. आपको सारे डॉक्युमेंट ध्यान से लगाना है ताकि कोई भी गलती यहा पर ना हो सके ।

फॉर्म भरने के बाद आपकों सबमिट पर क्लिक कर देना हैं अब आपका फॉर्म भर चुका हैं।

पैन कार्ड केवल 24 घंटे में बनवाएं |

अगर आप अपना पेन कार्ड अपने आप बनाने में असमर्थ हैं तो आप किसी भी साइबर कैफ़े या जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप उत्तराखंड के काशीपुर के आस पास रहते हैं तो आप निचे दिए पते पर जाकर पेन कार्ड बनवा सकते हैं. यह पेन कार्ड आपको 24 घंटे के अन्दर मिल जायगा.

संपर्क करें :

नेटसिटी इन्टरनेट कैफ़े

चीमा चौराहा, कटोराताल रोड,

काशीपुर, उत्तराखंड 

अन्य सेवायें

आधार कार्ड प्रिंट AADHAAR CARD PRINT
पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन PASSPORT ONLINE
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन DL ONLINE
फास्ट टैग (paytm) FAST TAG PAYTM
PAYTM KYCPAYTM KYC
जीवन प्रमाण पत्र LIFE CERTIFICATE
लेमिनेशन LEMINATION
कोरोना प्रमाणपत्र प्रिंट CORONA CERTIFICATE PRINT
खतौनी प्रिंट LAND RECORD

Map

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *