Sabse Sasta Color Printer Inkjet

नमस्कार दोस्तों,जब से वर्क फ्रॉम होम चलन में आया है तब से कंप्यूटर जैसे और भी ऐसे प्रॉडक्ट की जरुरत घर में पड़ने लगी है जिससे घर में बैठे ही काम होने लगे है। तो अगर आप भी वर्क फॉर्म होम काम करते है और आपको भी प्रिंटर की जरुरत पड़ रही है तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में टॉप 5 बेस्ट प्रिंटर बताने वाले है।


सबसे पहले आता है हमारे टॉप 5 बेस्ट के लिस्ट में | Top 5 Best Colour Printer

Canon Pixma Ts207 Single Function Injket Printer |

ओकेशनली होम युसेज के लिये आइडियल प्रॉडक्ट है। इसकी मदद से आप 100 पेज/मंथ कर सकते हो।
ये कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आता है। इसमे इंक टैंक टेक्नोलॉज़ी का इस्तेमाल किया गया है जो काफी हाई क्वालिटी प्रिंटिंग करता है।

  • ये सिंगल प्रिंटर फंक्शन केवल, प्रिंटिंग फंक्शन को ही अल्लॉव करता है । इसके मदद से आप कलर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग आसानी से कर सकते हैं. इसे आप USB से भी कनेक्ट कर सकते हो।
  • अगर प्रिंटिंग स्पीड की बात करे तो ब्लैक एंड व्हाइट के लिये 7.7 पेजस/मिनट हैं।
  • और कलर के लिये 4 पेज/मिनट है।
  • ये प्रिंटर मल्टिपल पेपर साइज़ को सपोर्ट करता है।
  • इसके मदद से आप बौर्डरलेस प्रिंटिंग कर सकते हो।
  • प्रिंटिंग कॉस्ट की बात करे तो ब्लैंक ऐण्ड वाइट के लिये 5.3 रुपय है।
  • और कलर के लिये 7.8 रूपए है।
  • ये प्रिंटर PG- 745 s/xl (black)
  • और CL-746 s/xl(color)
  • इसमे क़्वाइट (quite)मोड फीचर दिया गया है ।
  • प्रॉडक्ट को 1 साल की ब्रांड वॉरंटी दे रखी है।
  • इसका प्राइस 2,459 हैं ।

HP DESK JET 2331 ALL IN ONE INKJET COLOUR PRINTER.

  • अगर बात करे इसके फीचर की तो ये प्रॉडक्ट ऑल इन वन मल्टी फंक्शन प्रिंटर है । जिसके मदद से आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी भी कर सकते हो।
  • इसके मदद से आप ब्लैक एंड व्हाइट और कलर प्रिंटिंग कर सकते हैं ।
  • ये प्रिंटेर HP 805 ब्लैक ओरिजिनल लिंक CARTRIDGE और HP 805 TRI-COLOUR के साथ compatible है।
  • Connectivity के लिये इसमे HP स्मार्ट ऐप्प और USB 2.0 connectivity दिया गया है ।
  • अगर इसके प्रिंटिंग स्पीड की बात करे ब्लैक एंड व्हाइट के लिये 7.5 पेज/मिनट हैं।
  • और कलर के लिए 5.5 0 पेज/मिनट हैं।
  • इसके कोस्ट की बात करे तो ब्लैक ऐण्ड वाइट के लिये 6 रुपय है।
  • और कलर के लिये 8 रुपये है।
  • अगर पेज यियेल्ड(yield) की बात करे तो ब्लैक एंड व्हाइट के लिये 120 पेजस है और कलर के लिये 100 पेज है।
  • ये प्रिंटेर A4,B5,A6 और DL envelop को सपोर्ट करता है ।
  • इसका इनपुट ट्रे कपेसिटी है:60 पेजस।
  • और आउटपुट पेपर ट्रे कपेसिटी है- 25 पेजस।
  • प्रिंटिंग ड्युरेशन की बात करे तो 1200×1200 रेण्डेरेड dpi हैं ।
  • ये ओपेरटिंग सिस्टम की बात करे तो विंडो 10.7 OS के साथ compatible है।
  • इसमें Inkjet प्रिंटर हैं-
  • 1 ब्लैक इंक CARTRIDGE
  • 1 कलर इंक CARTRIDGE और 4 युसर मैन्युअल मिलेगा।
  • 1 पावर कॉर्ड।
  • 1 USB केबल।
  • इस प्रॉडक्ट में 1 साल की ब्रांड वॉरंटी दी गई है ।
  • प्राइस- 4,299

CANON MG 2577S MULTIFUNCTION INKJET COLOUR PRINTER (BLUE/WHITE)

  • बात कर लेते है इसके फीचर की ये कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आता है।
  • वेट में बहुत हल्का है।
  • इसे किसी भी छोटे जगह या सेल्फ में आ जाता है।
  • ये ऑटो पावर ऑन कमांड को डिटेक्ट करता है और ऑटोमेटिकली स्विच ऑन कर देता है USB कनेक्शन की मदद से।
  • हाई प्रिंटिंग क्वालिटी मे इसके लिये1 PG 745s (ब्लैक) और CL 746s (कलर) CARTRIDGE दिया गया है।
  • शीट साइज़- A4
  • इस प्रॉडक्ट की कोस्ट है- 3,599

CANON PIXMA E477 ALL IN ONE WIRELESS INK EFFICIENT COLOUR PRINTER

  • इस प्रॉडक्ट के फीचर की बात करे तो ये भी ओकेशनली होम और छोटे ऑफ़िस के लिये आइडियल यूज है ।
  • इसके मदद से आप 100 से 300 पेजस/मंथ प्रिंट कर सकते हो।
  • ये कॉम्पैक्ट डिज़ाइन मे है।
  • इसके इंक एफिशिएंट टेक्नोलॉजी की मदद से आप हाई क्वालिटी प्रिंटिंग कर सकते हैं ।
  • ये एक मल्टी फंक्शन प्रिंटर है जिसमे आप प्रिंट, स्कैन और कॉपी भी कर सकते हो।
  • इससे आप ब्लैक एंड व्हाइट और कलर प्रिंट कर सकते हैं ।
  • इसे आप WI-FI,USB या CANON SELPHY APP से कनेक्ट कर सकते हैं ।
  • प्रिंटिंग स्पीड की बात करे तो ब्लैक एंड व्हाइट के लिये 8 पेज/मिनट हैं ।
  • और कलर के लिये 4 पेज/मिनट है।
  • ये मल्टीपल पेपर साइज़ को सपोर्ट करता है।
  • इसके मदद से आप बौर्डर लेस प्रिंटिंग कर सकते हैं ।
  • इसके प्रिंटिंग कोस्ट की बात करे- 1.3 रुपय ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट के लिये ।
  • और कलर प्रिंट के लिये 3.5 रुपय है।
  • ये PG- 47 (ब्लैक) और CL- (कलर) इंक बॉटल के साथ COMPATIBLE है।
  • 1 साल की ब्राण्ड वॉरंटी दी गई है।
  • प्राइस- 5,499

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *