सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर | Sabse Sasta Electric Scooter Kahan Milta Hai

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते सामान और सबसे अच्छे सामान कहाँ मिलते हैं की जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट “सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर | Sabse Sasta Electric Scooter Kahan Milta Hai” में भी हम आपको सबसे सस्ते बैटरी वाले स्कूटर यानी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी देने जा रहे हैं.

आज हम आपको तीन ऐसे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के बारे में बातायंगे जिनके बारें में आप पढ़ते ही आप लेने की सोचेंगे। तो चलिए जानते हैं कौन से है वो 3 स्कूटी जिसके बारे में आज हम आपको उनकी रेंज, फीचर, प्राइस को बताने वाले है ।

अगर आप भी अपने लिये या किसी खास के लिये इलेक्ट्रिक स्कूटी (Sasta Battery Wala Scooter) लेने की सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिये बहुत ही बेहतरीन होने वाली है।

यह भी पढ़ें :

कौनसी कम्पनी ने लांच किये सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर | Cheapest Electric Schooter Price India

आपको बता दें कि नॉएडा स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कम्पनी Wroley ने ही एक ही साथ 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लौन्च किया है. जिसका नाम Wroley Mars, Platina और Posh है। ये तीनों स्कूटी में आपकों शानदार रेंज और ढेर सारे फीचर देखने को मिलते है। अगर बात करे इनकी प्राइस की तो ये 66,000 से शुरु होती है । ये स्कूटी आपको 90 किलोमीटर तक की रेंज के साथ मिल रही है।

बात की जाए तो इन तीनों फीचर की तो इसमें आपको एक शानदार डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड़, रिवर्स मोड़, एलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर मिलेंगे।

इन तीनों इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में खास बात ये है की ये तीनों लो स्पीड वाले स्कूटर है जिनके लिये आपको कोई भी रेजिस्टेंरेशन की आवश्यकता नही पड़ेगी।

Wroley Mars की कीमत और इसकी खासियत। Sabse Sasta Electric Scooty Price

आपको बता दे की ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटी में से Wroley Mars सस्ती है जिसका प्राइस 66,000 एक्स शोरुम से शुरु है।
ये स्कूटी आपकों 4 कलर के ऑप्शन में उप्लब्ध मिलेंगे। इसकी बैटरी में आपको 40v 30amp की दी गई है। आपको बता दे की कंपनी ने ये बोला है की ये स्कूटी आपको फुल चार्ज में 75 किलोमीटर तक आप चला सकते है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/घंटा तक की उप्लब्ध है।

Wroley Platina की कीमत और इसकी खासियत । Cheap E Scooter Battery Wala

Wroley platina की कीमत एक्स शोरुम 73,700 रुपय है। और ये स्कूटी आपको 6 कलर के ऑप्शन में उप्लब्ध मिलेंगी ।
इसकी बैटरी 60v 30amp की दी गई है। कम्पनी के द्वारा इस स्कूटी को फुल चार्ज पर 90 किलोमीटर तक आप इसे चला सकते है । इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/ घंटा तक की है।

Wroley posh की कीमत और इसकी खासियत। Cheap & Best Electric Scooter Price India

ये इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी कम्पनी की प्रीमियम स्कूटी है जिसकी कीमत इस कम्पनी ने 78,100 रुपय एक्स- शोरुम में रखी है।
यदि आप इस स्कूटी को देखेंगे तो आपको इसका लुक वेस्पा के तरह लगेगा । इस स्कूटी में आपको 6 कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे। और इसमें 60v 30amp की बैटरी दी गई है । इस स्कूटी में आपको फुल चार्ज पर 90 किलोमीटर की रफ्तार देखने को मिल जाएगी। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/घंटा तक मिल जाएगी।

इसके साथ ही साथ हम आपको बताते है की मारुति कार की लॉन्चिंग जल्द शुरु होगी और कम्पनी ने 11000 में बूकिंग शुरु की है।

दोस्तों मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्योटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव बूकिंग शुरु करने की घोषणा के बाद कहा हैं की हमने पिछले कुछ सालों में प्रीमियम MPV की मांग पर मारुति ने आज अपनी ऑल न्यू एक्सएल 6 की बूकिंग शुरु कर दी है। इस गाड़ी को नेक्स्ट जेन की सीरीज इंजन, ऐडवांस ट्रांसमिशन और शानदार फीचर्स तथा बोल्ड स्टाइल के साथ पैक किया गया है । इसमें आपकों 6 सीटर, ऑल न्यू XL6, स्टाइलिश एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पूरे देश भर में सभी 410 NEXA शोरुम में आपकों उप्लब्ध मिलेंगे।