सबसे सस्ता जीन्स | Sabse Sasta Jeans Kahan Milta Hai

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 (Sasta 99) में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं की हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ता सामान (Sasta Saman) और गुणवत्ता पूर्ण सामान कहाँ मिलते हैं और कौनसे होते हैं की जानकारी देते रहते हैं. इसी क्रम को आगे बढाते हुए आज हम आपको बतायंगे कि सबसे सस्ती जींस कहां मिलती है (Sabse Sasta Jeans Kaha Milti Hai) । और जीन्स कितने प्रकार की होती है. दुनियां में टॉप जीन्स की कम्पनियां का कौनसी हैं आदि.

यह भी पढ़ें :

सबसे सस्ती जीन्स कहाँ मिलती है | Sabse Sasta Jeans Market | Affordable Jeans

दोस्तों सबसे सस्ती जीन्स (Cheapest Jeans) दिल्ली के करोल बाग में मिलती है। यहां पर जीन्स 100 रूपए से शुरू है। यहा पर जीन्स टी-शर्ट बनाने की बहुत बड़े बड़े कारखानें हैं। यहां पर जीन्स टी-शर्ट (Jeans T-shirts) इस कारण सस्ती है क्योंकि यह स्वयं तैयार करते हैं। और सैल करते हैं। करोल बाग का टैंग रोड बजार भारत का ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा जींस का बजार कहां जाता है। यहां एक अच्छी कीसम की जींस (Low Price Jeans) 300 से 400 की मिल जाती है।

इसकेे अलावा सेलमपुर की मार्केट में भी सस्ती जीन्स (Cheap Jeans Price) मिलती है। यहां पर जीन्स के बहुत बड़े बड़े कारखानें हैं। इसके अलावा कोलकाता में एक बजार है जिसे मंडी कहा जाता है। इस बजार (sabse sasta bazar) में आप को जीन्स केवल ९० रुपए की के दाम में मिल जाएगी.

सबसे सस्ती जींस के पेंट ऐमेज़ॉन | Cheapest Jeans on Amazon | Cheap Jeans Online


जीन्स कहा कहां तैयार की जाती है | Jeans Low Price Market | Cheapest Jeans Wholesale Market in India

दोस्तों जीन्स के बाज़ार और शोरूम तो आपने बहुत देखें होंगे. लेकिन इन बाजारों में जो जीन्स बेचीं जाती है उसको कहाँ बनाया जाता है यह हर किसी को नहीं मालूम. तो आपको आज हम यहाँ बता दें की जीन्स हमारे देश के कई इलाकों में बनाई जाती है. जैसे यूपी के अमरोहा के सैदनगली नामक गांव के नज़दीक जीन्स के बहुत बड़े बड़े कारखानें है। जो अब इस कस्बे की पहचान बनने लगे है। अब से लगभग 10 वर्ष पहले 10 – 12 कारखानों से इस की शुरूआत हुई थी। जीन्स की सिलाई का काम अब कस्बे के 50-60 कारखानों में पहुंच गया है। जींस की सिलाई का काम अब इसके आस पास के गांवों में भी फैल चूका है। और हजारो लोगों को रोज़गार मिल रहा है।

इसके अलावा इसके कारखाने सेलमपुर में भी फैले हुए हैं। इसमें बहुत लोग अपनी रोजी-रोटी कमा रहे है यहां से
कटिंग होकर और जीन्से सिलाई होने बहुत से शहरों-कस्बों में जा रहीं हैं। गांधी नगर में तो उम्मीद से भी सस्ता जीन्स (sasta mal) मिलता है. यहाँ आपको 250 में जीन्स और टी-शर्ट खरीद सकते हैं।

में तुगलकाबाद यानि जामिया हमदर्द के नजदीक एक्सटेंशन में जींस का बहुत बड़ा काम है. यहां बड़े स्तर पर जींस का काम किया जाता है तथा बहुत सिलाई भी की जाती है। बड़े ब्रांड तो यहीं से जींस का सिलने का सारा सामान भी ले जाते हैं । यदि आपको बहुत ही कम पैसों में अच्छी किस्म की जींस लेना चाहते हैं। यहां से ले सकते हैं। और कपड़ा खरीद कर भी बनवा सकते है।

जीन्स कितने प्रकार की होती है | Types of Jeans

पहले के जमाने में जब जीन्स बाज़ार में आई थी तो एक या दो तरह की जीन्स के डिजाइन हुआ करते थे. लेकिन आज के जमाने में अनेक प्रकार की जीन्स मार्किट में आ गई है. और लोग अपने मन पसंद डिजाइन और रंगों की जीन्स पहनते हैं. तो चलिए आप भी जान लीजिये की कैसी – कैसी जीन्स आजकल बाज़ार में आ रही है.

  • रिलेक्सड् फिट जीन्स
  • स्लिम फिट
  • स्किनी जीन्स
  • रेगुलर फिट जीन्स
  • रिलेक्सड् फिट जीन्स
  • मिड राइज जीन्स
  • लॉ राइज जीन्स
  • लूज फिट जीनस
  • हाई राइज

दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांडेड जीन्स कम्पनी कौन सी है | Best Branded Jeans Company

जीन्स के सस्ते बाज़ार और जीन्स के प्रकार जानने के बाद आपको बताते हैं कि दुनियां में जीन्स की सबसे पोपुलर कम्पनियाँ कौनसी हैं.

Gucci

Gucci दुनिया की सबसे अच्छी और बड़ी जींस ब्रांड है। वह अच्छे ब्रांड अच्छी खासियत और अच्छे किस्मो के लिए मानी जाती है।

Levi’s.

Levi’s भी दुनिया भर की सबसे मशहूर और बहुत ही बिकने वाली जींस ब्रांड है। इसे ज्यादा पसन्द किया जाता
है ।

इसके इलावा यह कम्पनियाँ भी दुनियां में और हमारे देश में बहुत पोपुलर ब्रांडेड जीन्स की कम्पनियाँ है | Cheapest Jeans Brand in India

  • Lee
  • Wrangler
  • Diesel
  • Calvin Klein
  • Pepe Jeans
  • Guess.

जीन्स में कलर कैसे देते हैं | Colour of Jeans

रंगो को बना कर नयी ब्लैक जीन्स को पहनने से पहले, आप उन्हें पहले से सोखकर, उनके डाई कलर को सेट कर
सकते हैं। बस जीन्स को उल्टा पलट लें और उसे एक कप विनेगर और एक चम्मच नमक वाले ठंडे पानी में भिगो लें ।
विनेगर और नमक जीन्स के डाई के लिए एक सीलेंट की तरह काम करते हैं।जीन्स ज्यादा तर दो ही कलर की आती है
जीन्स को लड़के और लड़किया दोनों ही पहनते हैं। इसको किसी भी आयु के व्यक्ति पहन सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट “सबसे सस्ता जीन्स | Sabse Sasta Jeans” में हमने आपको सस्ते से सस्ता जीन्स (Sabse Sabse Jeans) कहाँ मिलता है की जानकारी दी है. और हमने आज आपको बताया है कि जीन्स कहाँ बनाई जाती है. जीन्स की टॉप कम्पनियाँ कौनसी हैं. जीन्स कितने प्रकार की होती है, आदि.

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होतो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें .

हम अपने ब्लॉग सस्ता 99 (sasta bazaar 99) में ऐसी ही सस्ते सामान (Sabse Sasta Saman Kahan Milte Hain) की शानदार जानकारी आपके लिए लेकर आते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब जरुर करें.

जय हिन्द, जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *