नमस्कार दोस्तों सस्ता 99 बाज़ार [sasta99.com/] में आपका स्वागत है | जैसा की आप जानते हैं कि हम आपके लिए सबसे सस्ता सामान जैसे सस्ता ब्लेजर, सस्ता लैपटॉप, सस्ता कंप्यूटर, सबसे सस्ता फल, आदि जानकारी लेकर आते रहते हैं | इसी कर्म को आगे बढाते हुए हम आज आपके लिए लेकर आये हैं की सबसे सस्ता मोबाइल और वो भी टॉप ब्रांडेड कंपनी का कौनसा ले | जो लोग Sabse Sasta Mobile Under 15000 लेना चाहते हैं उनके लिए आज की पोस्ट पढना फायदेमंद हो सकता है | वैसे तो इससे कम बजट में भी सस्ते मोबाइल मिल जाते हैं जिनकी जानकारी हम आपको जरुर देंगे | लेकिन एक ब्रांडेड कम्पनी का बेस्ट मोबाइल 15 हजार में कौनसा हो सकता है ऊसकी जानकारी हम आपको यहाँ बता रहे हैं |
अगर आपका भी मोबाइल पुराना हो गया है और आप भी इंटरनेट पर तलाश कर रहे है ऐसे स्मार्टफोने की जो आपके बचत में भी हो और बिल्कुल नया और कैमरा की क्वालिटी भी अच्छी हो तो आपको हम बता दे की इस आर्टिकल में आपको हम ऐसे नये स्मार्टफोने के बारे में बतायेंगे ।
यह भी देखें :
सैमसंग का बजट मोबाइल फोन | Samsung M31 Review in Hindi
अगर आपको सस्ता सुन्दर और टिकाऊ फ़ोन ही लेना है तो हम आपको बतायेंगे की आपको कौन सा फ़ोन लेना चाहिय और क्यू लेना चाहिए ।
पहले जब भी हम फ़ोन लेने की सोचते है तो हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है की कौनसी कम्पनी का फ़ोन लेना चाहिए।
फिर अगर हम सोचते है की कितने अपनी बचत के अन्दर लेना है फिर कैमरा क्वालिटी कैसी होगी । तो आपके सवाल को पीछे रखते हुए हम आपको सुझाव करेंगे SAMSUNG M31 की। अब आप बोलेगे की यही फ़ोन क्यूँ?
तो हम आपको इसकी सारे जानकारी देंगे ।
Samsung M31 Features and Specification
सबसे पहले बात करते है हम इसके बैक कवर के डिजाईन की,इस फोन के बैक में जो कवर दिया है वो प्लास्टिक कवर है ।
SAMSUNG M31 बैक कवर कलर उप्लब्ध | Samsung Back Cover
फ़ोन लेने में हम फ़ोन की बैक कवर का कलर देख कर उसे लेना पसंद करते है जो कलर इस फ़ोन में मौजुद है वो है-
ब्लैक,रेड और ब्लू।
Ram & Memory
Samsung M31 में आपकों मिलता है 6जीबी रेम +64 जीबी स्टोरेज वेरीयंट और 6 जीबी रेमं + 128 जीबी स्टोरेज वेरियेंट के विकल्प मिलते है।
Samsung M31 Battery
इसकी खास बात तो ये है की आपको इस फ़ोन मे मिलती है 6000 MAH की क्षमता वाली बैटरी ।जिसका वजन 191 ग्राम है। ये बैटरी आपकों देता एक्स्ट्रा सेल्फ लाइफ। और आपको देता है फास्ट चर्जींग ।
Chipset in Samsung M31
इस फ़ोन में एक्सिनॉस 9611 चिपसेट और 6 जीबी रेम मौजुद है। ज्यादा रेम होने के वजह से इस फोन में मल्टीटास्कींग काम करना काफी आसान है।
इस फ़ोन को इसके सस्ते कीमतों और अच्छे हार्डवेयर के लिए लोगों के बीच इसको बहुत लोकप्रियता मिल रही है ।
और samsung ने इस फोन को ऑनलाइन के माध्यम द्वारा और लागत को कम करके बेचा है।
SAMSUNG M31 कैमरा क्वालिटी | Camera Quality Samsung M31
इस फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। और SAMSUNG M31 की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसकी कैमरा क्वालिटी M30 के जैसे ही है मगर M31 एक और चौथे कैमरा के साथ आता है। इसमें फिंगर प्रिंट स्केनर भी है जो आपको फ़ोन लॉक की सिक्योरिटी प्रदान करता है।
फ़ोन के दाहिने (राइट) में आपको इस फ़ोन में लॉक और वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के बटन दिये गये है।
इसके पीछे का क्वाड कैमरा 64 मेगापिक्सल प्राईंमरी कैमरा सेंसर सेटअप है और आगे का कैमरा 32 मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा है।
सबसे सस्ता फोन कैसे लें | Sabse Sasta Mobile Kaise Kharide | Sabse Sasta Phone
दोस्तों वैसे तो इस सैमसंग के इस मोबाइल की कीमत ज्यादा है | लेकिन अगर आप इस मोबाइल को ऑफर में ऑनलाइन लेते है तो आपको ये 14000 से 16000 के बीच में उप्लब्ध मिलेगा, बस ये निर्भर करता है कि आप किस ऑनलाइन कम्पनी से यह खरीदते हैं । आपको ये वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा। और यह भी हो सकता है की इस मोडल का नया वर्जन भी आगया हो जिसमें कुछ नए फीचर हो |
अमेज़न, फ्लिप्कार्ट या टाटा क्लिक जैसी शौपिंग वेबसाइट पर आपको अलग अलग ऑफर दिखाई देंगे | जैसे बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ऑफर | आप इन ऑफर का लाभ उठाकर सबसे सस्ता बजट मोबाइल फोंर खरीद सकते हैं | ऑफर के लिए निचे दिए लिंक पर देखें |
निष्कर्ष
मित्रों आज की पोस्ट में हमने आपको सबसे सस्ते एक बेस्ट स्मार्ट फोन की जानकारी दी है | आज हमने आपको Samsung M31 Phone की जानकारी दी है | यह पूरी जानकारी हमारे अनुभव के आधार पर दी गई है | आज की पोस्ट पढने के बाद आप समझ गए होंगे की 15 हजार के रेंज में एक ब्रांडेड कम्पनी का मोबाइल कैसा होता है | अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें | और अगर आपके मन में कोई सवाल होतो हमें जरुर लिखें |
हम अपने ब्लॉग में सबसे सस्ते सामान कहाँ और कैसे मिलते हैं की जानकारी पोस्ट करते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें |
जय हिंद, जय भारत
1 thought on “सबसे सस्ता मोबाइल 15 हज़ार की रेंज में | Sabse Sasta Mobile Under 15000”