Sabse Sasta Shaadi Ka Vigyapan | सबसे सस्ता शादी का विज्ञापन कैसे करें।

नमस्कार दोस्तों हमने आपकों अपने पिछ्ले कई आर्टिकल्स में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाये इसके बारे में बहुत बताया हैं ।
पर आज हम आपकों एक ऐसे वेबसाइट या सेवा के बारें में बताने जा रहे है जिसका नाम shaadi99.net है इस वेबसाइट में पार्टनर बनने के लिये आपकों 999 रुपय देने होते है। ये एक बहुत ही सस्ता विज्ञापन हैं जो बहुत से लोगों को पसन्द आता हैं और आगे भविष्य में भी बहुत काम आने वाला है।

इसमें आपको ऐसे ग्राहक को ढूँढना होता है जो अपने बेटे या बेटी की शादी के लिये वर या वधु ढ़ुंढ़ रहें होते हैं।
ऐसे ग्राहक को ढ़ुंढ़ कर आप उन्हें इसके बारें में जानकारी दे सकतें हैं और उनके प्रकाशित विज्ञापन से अपने काम को ढ़ुंढ़ सकतें हैं ।

इसके लिये हम आज आपकों इस आर्टिकल में कुछ खास बातों को ध्यान में रखने वाली बातें बता रहें हैं ताकि आप भी इस बिजनेस से जुड़ कर इस बिजनेस को आगे बड़ा सके ।
सबसे पहले हम जान लेते है की विज्ञापन बिजनेस क्या होता है,विज्ञापनदाताओं से कैसे बात किया जाता है,विज्ञापनदाताओं से क्या बात करें ।

विज्ञापन बिजनेस क्या होता है | About Advertisement Business

दोस्तों विज्ञापन, वर्तमान समय में एक महत्वपूर्ण साधन या उपकरण है जिसके माध्यम से निजी और सरकारी क्षेत्रों में लोगों को प्रॉडक्ट और सेवा के बारे में जानकारी दी जाती है उनको जागरुक किया जाता है।
किसी विशेष प्रॉडक्ट और सेवा की विशेषता और उपयोग के सन्दर्भ में बताया जाता है।
निजी क्षेत्र में विज्ञापन का प्रयोग करके प्रॉडक्ट और सेवाओं की बिक्री लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जाता हैं ।
सर्वजनिक क्षेत्रों में लोगों को विशेष योजनाओं के सन्दर्भ में और सेवाओं के उपयोग के बारे में बताया जाता है।

तो देखा आपने किस तरह से हर क्षेत्र में विज्ञापन की एक खास महत्व है इससे लोगों को किसी भी चीज़ से जुडे जानकारी के बारे में पता चलता है।

अगर आपके पास अच्छे ग्राहक मौजूद है तो आप भी विज्ञापन से जुडे बिजनेस कर सकते है। किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के लिये आपको ग्राहक की जरुरत पड़ती है और आज के स्मार्ट दुनिया में,सब लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन तो होता ही है।
और आजकल लोग अपना सारा समय अपने फ़ोन के सोशल मीडिया में व्यस्त रहते है। और आपको वो ग्राहक को ढूंढना है जो आपकी सेवा ओर प्रॉडक्ट की तलाश कर रहें हैं ।

जैसे की उदाहरण के लिए एक shaadi 99 सेवा जैसे विज्ञापन है जिसमें आपकों ऐसे कस्टमर की जरुरत होगी जो अपने लिये जीवनसाथी की तलाश कर रहे होंगे । अगर आप उन ग्राहक तक पहुँच गए तो आप shaadi99 सेवा के बारे में उन्हें अच्छे से समझा सकते है।

Shaadi99.NET बिजनेस की शुरुआत कैसे करें । Shaadi Ke Rishto Ka Business Kaise Kare

दोस्तों,अगर आपने Shaadi99 का बिजनेस जोइन कर लिया है या फिर करने की सोच रहें है और साथ में आपके मन में ये खयाल आ रहा है की इस बिजनेस को शुरु करने के लिये आप कैसे कस्टमर तक पहुचेंगे या ऐसे कस्टमर की तलाश कैसे करेंगे जो वर या वधु ढ़ुंढ़ रहें है तो हम आपको बता दे की जो लोग अपने बेटे या बेटी, भाई या बहन के लिये लड़का या लड्की ढ़ुंढ़ रहे है आप उन लोगों तक कैसे पहुँच सकते हैं इसके बहुत सारे तरीके है।
• इसका सबसे पहला और असान तरीका तो है अखबार के मध्यम से।
• आप में से बहुत से लोगों ने देखा होगा की बहुत सारे लोग वर या वधु के लिये अखबार में विज्ञापन देते है।
• वर या वधु के विज्ञापन में ही उनका बायोडाटा और कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया होता है आप उन नंबर पर सीधे उनसे सम्पर्क करके बात कर सकते हैं ।
• आप मोबाइल नंबर और उनके ईमेल द्वारा सम्पर्क करके उन्हें shaadi99 से जुड़ी जानकारी और उसकी सेवाओं के बारें में समझा सकतें हैं
• और आपकों यही से shaadi99 के लिये विज्ञापन करने का काम मिल जाएगा।
• साथ ही उनको ये समझाए की Shaadi99 और अखबार के विज्ञापन में बहुत फर्क है।
• अगर आप अखबार में विज्ञापन देते है तो उसका खर्च 1500 रुपय के आसपास है और वही आप अपना विज्ञापन shaadi99 पर प्रकाशित करवाते है तो इसका मात्र शुल्क 99 रुपय है और वो भी 99 दिनों के लिये।

शादी का दुसरा तरीका है सोशल मीडिया | Social Media Me Shadi Ke Rishte

• जैसे की आपको पता ही है की सब लोग आजकल कही न कही अपने सोशल मीडिया में व्यस्त रहते है, तो अपने काम की जानकारी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म में दे सकते है।
• आप अपना अकाउंट यूट्यूब,फेसबुक,इंस्टाग्राम,टेलीग्राम,वॉट्सएप्प आदि जैसे में बना कर लोगों से जुड़े,जो लोग अपने बेटे और बेटी के लिये वर या वधु ढ़ुंढ़ रहे है ऐसे ग्राहक आपको जरुर मिल जायेंगे ।
• तीसरा तरीका ये है की आप किसी भी धार्मिक स्थल या ऐसे समुदायों,NGO जैसे संसथान से जुडे जहाँ पर बहुत से लोगो को आना जाना और उठना बैठना हो।
• ऐसे जगहों पर बहुत से लोग शादी से जुड़ी बातें करते रहते हैं ।

विज्ञापनदाताओं से क्या बात करें | Shadi Ke Rishte Ka Vigyapan Kaise Le

कोई भी बिजनेस के लिये सही से बातचीत करना और अपने बातों को किसी के सामने अच्छे तरीके से पेश करना बहुत जरूरी होता हैं ताकि सामने वालों को अपने भरोसे में लिया जाये और उनसे अपना काम लिया ले सके ।
इसलिए shaadi99 के बिजनेस में आप नये है और आपकों पता नही है की आपको क्या और कैसे बात करनी है तो हम आपको नीचे कूछ बातें बता रहे है जो आपके बहुत काम आने वाले है।
सबसे पहले शादी को लेकर जो आपको बात करनी होती है उसके लिये आपकों शुरुआत इस तरीके से करना होगा।
• नमस्कार सर/मैडम।
• हमने आपका विज्ञापन अखबार में देखा, और वही से हमने आपका नंबर लेकर कॉल किया है।
• सर/मैडम क्या हम जान सकते है की आपने जब विज्ञापन दिया था तो आपको किसी ने वर या वधु से जुड़ी जानकारी के लिये सम्पर्क किया है।
• क्या आपके लड़का या लड्की की शादी तय हो गई है या होने वाली है।
• अगर सामने वाले व्यक्ति का जवाब आया की हाँ शादी तय हो गई हैं या होने वाली है तो आप इस पर उनसे धन्यवाद कहकर,फ़ोन काट सकते है।

अगर उन्होंने जवाब में ये कहा की अभी शादी तय नही हूई है या अभी कही बात नही चली है तो आपकों उनसे क्या कहना है-
• सर/मैडम मैं shaadi99 से बात कर रही/रहा हूँ ।
• आप अपने बेटे या बेटी के शादी के लिये विज्ञापन हमारे वेबसाइट पर प्रकाशित कर सकतें हैं आप अपने विज्ञापन को shaadi99 पर 99 दिनों तक प्रकाशित कर सकते है वो भी सिर्फ मात्र 99 रुपय के शुल्क में ।
• अगर उनका जवाब हाँ में आता है तो आप उनके बेटे या बेटी की पूरी जानकारी ले और पेटीएम या गूगल या फ़ोन पे का नंबर दे दे,जिसके द्वारा वो अपने विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिये आपको ऑनलाइन पयेमेंट कर सके ।
• वे आपसे आपके इस विज्ञापन से जुडे और भी जानकारी लेना चाहेंगे तो आप इस से जुड़े जानकारी बड़े ही अच्छे और विन्रम स्वभाव से दे।
• और साथ में ये भी बोले की आपकों इस वेबसाइट से जुड़ी कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें सम्पर्क कर सकते है।

विज्ञापनदाताओं से कैसे बात करनी चाहिये?

दोस्तों जैसे की आप को पता ही है की सब लोगों के लिये शादी एक ऐसी चीज़ है जहाँ सिर्फ लड़का और लड्की की शादी ही नही होती ब्लकि उनके साथ परिवारों के संबंध भी जुड़ कर मजबूत होते है और ये एक दिल से जुडे एक भावनात्मक काम है ।
तो शादी से जुडे बातों को लेकर सब बहुत ही गम्भीर होते है। तो ऐसे में आपको लोगों को बहुत ही अच्छे स्वभाव के साथ बात करनी होती है। ताकि आपका काम सिर्फ उनके विज्ञापन देने ओर आपके लेने तक ही सीमित ना रहे, आगे आपके अच्छे स्वभाव और अच्छे काम के लिये आपको याद किया जायें । और वे लोग औरों को भी आपके shaadi99 की सेवा के बारे में बता सके ।

अपने।पुत्र या पुत्री का वैवाहिक विज्ञापन मात्र 99 रुपये में प्रकाशित करवाने के लिए ईमेल और वेबसाइट पर संपर्क करें।

वेबसाइट – www.shaadi99.net

ईमेल – shaadi99care@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *