सबसे सस्ता T-shirt कहां मिलता है | Sabse Sasta T-shirt Kaha Milta Hai

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ते सामान और सबसे अच्छे सामान कहाँ मिलते हैं उसकी जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको सबसे सस्ती टीशर्ट कहाँ मिलती है (Branded T-shirts for Men) बताने वाले हैं. और यह टीशर्ट किसी लोकल ब्रांड की नहीं है बल्कि एक ब्रांडेड कम्पनी की टीशर्ट है.

सबसे सस्ती ब्रांडेड टीशर्ट | Sabse Sasti Branded T-Shirt | सबसे सस्ती टीशर्ट

दोस्तों गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही हमारे बाजारों में हलके – फुल्के कपड़ों की भरमार हो जाती है, और लोग भी गर्मी से बचने के लिए कोटन के सॉफ्ट कपड़ों को पहनना चाहते हैं. लड़के हो या लड़कियां सभी टीशर्ट पहनना पसंद करते हैं. क्योंकि यह बहुत हलकी होती हैं और इनमें गर्मी भी कम लगती है. लेकिन कुछ लोगों को ये नहीं पता होता कि अच्छी टीशर्ट कौनसी होती है. क्योंकि कपड़ों की पहचान करना बहुत मुश्किल होता है. इसीलिए बहुत सारे लोग तो ब्रांडेड टीशर्ट ही खरीदते हैं. लेकिन कई लोगो के मन में शंका रहती है की ब्रांडेड टीशर्ट बहुत महंगी होती है. इसीलिए वह उसके बारे में सोचते ही नहीं और ऐसे ही कोई भी टीशर्ट खरीद लेते हैं. जिससे उनकी गर्मी की समस्या कम होने के बजाय बढ़ जाती है. और उनके शरीर पर भी इन्फेक्शन हो जाता है. इसीलिए अज हम आपको एक ऐसी भारत की ब्रांडेड कम्पनी की टीशर्ट के बारे में बता रहे है जो आपके पॉकेट में फिट बैठ सकती है और इसकी गुणवत्ता भी बहुत अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें :

सबसे सस्ती t-shirt कहां मिलता है | Sabse Sasti Tshirt Duke | Sabse Sasta T-Shirt

इस बार गर्मी का प्रकोप अधिक होने के चलते हमें भी टीशर्ट की कमी महसूस हुई. तो हमने लोकल मार्किट में सुपर बाज़ार जैसे vmart और विशाल मेगामार्ट में टीशर्ट लेने की सोची. लेकिन जब हम वहां गए तो हमें कुछ अच्छी टीशर्ट दिखाई दी जोकि हलकी फुलकी कोटन से निर्मित थी. लेकिन उनके दाम कुछ ज्यादा लग रहे थे. इसीलिए हमने ऑनलाइन टीशर्ट के प्राइस चेक करने का सोचा. काफी देर सोचने के बाद हमने DUKE नमक कम्पनी की टीशर्ट दिखाई दी. क्योंकि हमने DUKE ब्रांड की कम्पनी का शोरूम अपने शहर में देखा हुआ था तो हमने सोचा इसी कम्पनी की टीशर्ट ली जाए. ब्रांडेड होने के साथ यह सबसे सस्ती टीशर्ट भी थी. इसका प्राइस मात्र 448 रुपये था. लेकिन जब हमने इसे अमेज़न के कार्ट में शौपिंग के लिए चुना तो वहां इसका डिलीवरी चटज 50 रूपये जोड़कर दिखा रहा था. क्योंकि अमेज़न पर 500 से अधिक सामान लेने पर ही डिलेवरी फ्री होती है. हमें यह थोडा जादा लगा इसीलिए हमने इसका आर्डर नहीं दिया.

कुछ दिन बाद हमने अपनी पसंद की गई टीशर्ट को फिर से चेक किया तो वहां डिलेवरी चार्ज फ्री दिखा रहा था. तो हमने इसकी ऑनलाइन पेमेंट करके बुक कर दिया. और यह टीशर्ट हमने मात्र 4 दिन में हमारे घर पहुँच गई.

कैसी है DUKE कम्पनी की टीशर्ट | Sabse Sasta T-Shirt Quality | Sabse Sasta Shirt

जब हमें डिलेवरी बॉय ने टीशर्ट दी तो हमने इसको खोलने से पहले अपने मोबाइल का कैमरा ओं कर दिया और इसकी पूरी रिकॉर्डिंग शुरू का रदी. क्योक्नी कोई डिफेक्ट हो तो हम कम्पनी को इसकी वीडियो दिखा सके. यह टीशर्ट लेमन कलर की है. जब हमने इसे खोला तो हमें इसका कलर बहुत पसंद आया. हमने इस टीशर्ट को पहन कर देखा तो पूरी तरह फिट थी. इसका कपडा भी बहुत सॉफ्ट लग रहा था. इसे पहनकर हमें हमारे पैसे वसूल लगे. क्योंकि 448 में हमें एक सस्ती टीशर्ट और ब्रांडेड टीशर्ट मिल गई थी.

अगर आप भी टीशर्ट लेने की सोच रहे हैं तो आपको भी एक बार DUKE कम्पनी की टीशर्ट लेकर जरुर देखनी चाहिए. क्योंकि यह एक इंडियन ब्रांड है. और किफायती होने के साथ साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखता है.

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने आपको एक ब्रांडेड कम्पनी की सबसे सस्ती टीशर्ट (Branded T-shirts Under 500) और अच्छी टीशर्ट के बारे में बताया है. अगर आप भी टीशर्ट लेने की सोच रहे हैं तो आपको भी एक बार DUKE कम्पनी की टीशर्ट लेकर जरुर देखनी चाहिए. क्योंकि यह एक इंडियन ब्रांड है. और किफायती होने के साथ साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखता है.

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और आप कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखें.

हम अपने ब्लॉग सस्ता 99 में ऐसे ही सस्ते सामान कहाँ मिटे हैं की जानकारी लेकर आते रहते हैं. इसीलिए हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब जरुर करें.

जय हिन्द – जय भारत

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *