सबसे सस्ता फ्रिज | Best Sabsa Sasta Refrigerator


नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 | Sasta99 बाज़ार में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज की पोस्ट में हम आपको सबसे सस्ते और सुन्दर प्रोडक्ट्स की जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको बतायंगे की सबसे बेस्ट और सबसे सस्ता फ्रिज कौनसे होते हैं. जैसा कि आपको तो पता ही है की फ्रिज आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला होम एप्लिईसेंस में से एक है।
इसकी जरुरत आपकों ना केवल गर्मियों में पड़ती है ब्लकि इसकी जरुरत आपकों सर्दियों में भी कई चीज़ों के लिए पड़ जाता है।
इसकी मदद से आप अपने फूड़ आईटम को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते है और इस्तेमाल कर सकते हैं । मार्किट में आपकों सिंगल डोर, डबल डोर और मल्टी डोर में फ्रिज उप्लब्ध हो जातें हैं ।मगर आज हम आपकों सिंगल डोर वाले फ्रिज के बारें में बताएंगे I

यह भी पढ़ें :


फ्रिज खरीदते वक़्त ध्यान रखें ये बातें | Refrigerator Buying Guide Hindi

फ्रिज एक ऐसे एप्लिईसेस्ं होता है हमारे घर में जो 24 घंटे चलती ही रहती है। और इसको हम सालों साल यूज़ करते है।
इसलिए आपकों कोई भी फ्रिज लेने से पहले कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिये। ताकि जो आपने इतने मेहनत से पैसा कमाया है वो बर्बाद ना जाये।

• इसमें सबसे महत्वपूर्ण फ्रिज का कंप्रेसर होता है।

• कंप्रेसर फ्रिज का हार्ट होता है ये जितना ज्यादा अच्छा होगा उतना ही आपकों अच्छी सी अच्छी कूलिंग मिलेगी।

• आपको हमेशा इनवर्टर कंप्रेसर वाला फ्रिज लेना चाहिये।
• इनवर्टर कंप्रेसर वेरियेबल लोड की जरुरत के हिसाब से चलता है I
• और आपकों लंबे समय तक अच्छी परफोर्मेंस देता है।
• फ्रिज का रनिंग एक्सपेंस कम से कम होना चाहिये।
• आपको कम से कम 2 से 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला फ्रिज लेना चाहिये।
• ताकि उसका रनिंग एक्सपेंस कम आये।

• फ्रिज का साइज़।
• ये निर्भर करता है की आप कोई भी आईटम कितने मात्रा और कितने समय तक के लिये फ्रिज में रखना चाहतें हैं

• आमतौर पर 260 लिटर से 350 लिटर के साइज़ तक के फ्रिज मीडियम साइज़ फैमिली के लिये बेस्ट होता है।

फ्रिज में ये फीचर होने चाहिए | Top Features of Refrigerator | Best Features of Fridge

• स्तब्लिज़र फ़्री ओपरेशन
• टफ गिलास शेल्व्स
• ऑटो डिफोरस्ट
• Proper lighting
• ताकि आप फ्रिज को अच्छे से इस्तेमाल कर सकें।

टॉप 5 फ्रिज अंडर 17,000 । Top Cheap Refrigerator | Cheapest Best Refrigerator

अब अगर आपने फ्रिज लेने का मन बना लिया है तो अब आप सोच रहे होंगे कि कौनसी कम्पनी का फ्रिज अच्छा होगा. इसीलिए हम यहाँ आपको शानदार पर्फ्रोमंस वाले 5 फ्रिज के बारे में बता रहे हैं. इनमें से जो भी आपको अच्छा लगे आप खरीद सकते हैं.

SAMSUNG 192L 2 STAR

• इसकी अन्दर आपको 183 लिटर की नेट कपेसिटी देखने को मिलती है।
• इसमे आपको 167L का फ्रिज और 2.5 L फ्रिजर मिलेगा।
• ये 2 स्टार मॉडल है और ये एक साल में 203 यूनिट बिजली की खपत करता हैं I
• ये फ्रिज इनवर्टर कंप्रेसर ( inverter compressor) के साथ आता है।
• इसमे आपकों toughened GLASS SHELVES देखने को मिल जाएंगे।
• और ये एक सिंगल डोर फ्रिज है तो आपको इसमें MANUAL DEFROST ऑप्शन ही देखने को मिलेगा।
• और अच्छी बात ये है की ये एंटी-बेक्टिरिया (Anti-Bacteria) GASKET के साथ आने वाला फ्रिज है।
• इसके अन्दर आपकों INVERTER COMPATIBILITY और SOLAR COMPATIBILITY देखने को भी मिलेगा।

• और SAMSUNG ने इस फ्रिज के बैक को बहुत ही क्लीन रखा है जो की बहुत बढ़िया बात है ।
• इसमे आपको 1 साल की comprehensive प्रॉडक्ट में 10 साल की कंप्रेसर पर वॉरंटी।
• कलर- grey

  • इसका प्राइस है-13,190 रुपये हैं I


HAIER 195L 4 STAR (HED-20CFDS,Brushing silver)

• जिसके अन्दर आपकों 195 L की नेट कपेसिटी मिलती है।
• इस फ्रिज के अन्दर आपकों 176L का फ्रिज और 19L का फ्रिजर देखने को मिल जाता है।
• 1 साल में 130 यूनिट बिजली की खपत I
• ये फ्रिज इनवर्टर के साथ आता है।
• इसमें TOUGHENED GLASS SHELVES भी मिलेगा I
• इसमें PUF INSULATION भी अच्छी क्वालटी का किया गया है।
• इसमें आपकों MANUAL DEFROST मिलेगा।
• इसमे आपको 1 साल की COMPREHENSIVE प्रॉडक्ट में और 10 साल की कंप्रेसर पर वॉरंटी।
इसका प्राइस 14,500 रुपये है I


Whirlpool 190L 4 star (Sapphire Radiance ,WDE 205 ROY 4S INV SAPPHIRE RADIANCE)

• इसके 174L नेट कपेसिटी
• इसमें आपकों 159L फ्रिज, 14 L फ़्रीज़र मिलता है I
• 1 साल में 132 यूनिट बिजली की खपत होती हैं।
• इस फ्रिज के अन्दर intellisense inverter technology भी हैं।
• इसमें TOUGHENED GLASS SHELVES देखने को मिल जाता है।
• इसमें Anti bacterial gasket भी मौजूद हैं I
• इसमें आपकों एक नयी Honey comb lock technology देखने को मिलेगा I
• ये वेजिटेबल बॉक्स के ऊपर honey comb डिज़ाइन की ग्रिल लगाई जाती है जिस में से नमी सब्जियों में जा कर रुक जाता है और सब्जियों को लंबे समय तक फ्रेश रखता है।
• ये Inverter compatible है।
• 9 hour cooling retention देता है।
• यानी ये फ्रिज बंद होने पर भी 9 घंटे तक कूलिंग को बचा कर रखता है।
• और अच्छी बात है इस फ्रिज की ये बेस स्टैंड के साथ आता है जिसमें आप आलू,प्याज जैसे सब्जिया स्टोर करके रख सकते है।

• इसमे आपको 1 साल की COMPREHENSIVE और 10 साल की कंप्रेसर पर वॉरंटी।
इसका प्राइस- 16,770 रुपये है I


LG 190 L 4 star (GL-201ASCY,scarlet charm)

• इसमें आपकों 180L नेट कपैसिटी में आता है।
• इसमें 168L फ्रिज और 22L फ़्रीज़र मिलता है I
• 1 साल में 131 यूनिट बिजली की खपत I
• ये फ्रिज स्मार्ट inverter कंप्रेसर के साथ मिलेगा।
• इसमें TOUGHENED GLASS SHELVES मिलेगा I
• ये फ्रिज आपकों Moist n fresh technology के साथ मिलता है I
• इसमें भी आपकों Honey comb technology मिलता है I
• इसमें Manual defrost मिलेगा I
• Anti rat bite – इस फ्रिज में बहुत छोटी सी एक जाली है जो आपको पीछे के साइड देखने को मिल जाता है।
• Anti bacterial gasket इसके डोर पर लगी मिलेगी।
• Inverter compatible
• SOLAR COMPATIBILITY
• बेस स्टैंड
• इसमे आपको मिलती है 1 साल की COMPREHENSIVE और 10 साल की कंप्रेसर पर वॉरंटी।
• इसका प्राइस- 16,490 रुपये है I


Samsung 198L 4 star (RR21T2H2XCR/HL,CAMELLIA PURPLE)

• इसकी 188L नेट कपैसिटी है I
• इसमें 174L का फ्रिज और 24L का फ़्रीज़र मिलता है I
• 1 साल में 131 यूनिट बिजली की खपत।
• Digital model compressor .
• Digital display इसके डोर पर ही देखने को मिल जाता है।
• इस display पर आपको टच कण्ट्रोल देखने को मिलेगा।
• इस फ्रिज में ECO MODE भी दिया गया है पावर सेविंग के लिये।
• और ये E-DEFROST फ्रिज हैं I
• इसके अन्दर एक फ्रिज पावर कूल फ़ॉर फास्ट कूलिंग दिया गया है
• TOUGHENED GLASS SHELVES
• SOLAR COMPATIBILITY
• Inverter compatible
• सेफ़ क्लीन बैक- कोई भी तारें इसके पीछे देखने को नही मिलेगी।
• इसमे आपको मिलती है 1 साल की COMPREHENSIVE और 10 साल की कंप्रेसर पर वॉरंटी।
• इसका प्राइस 16,750 रुपये है I

ये जितने भी प्रॉडक्ट बताए गए है आप AMAZON से ले सकते हैं I और लेने से पहले एक बार इनके प्राइस जरूर चेक कर ले क्योंकि इनके ऑफर घटते और बढ़ते रहते है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *