सबसे सस्ता और अच्छा कूलर | Sabse Sasta Cooler


नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 | sasta99.com में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ता सामान और सबसे अच्छा सामान कौनसा है उसकी जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट “सबसे सस्ता और अच्छा कूलर | Sabse Sasta Cooler” में भी हम आपको कुछ शानदार कूलर की जानकारी देने जा रहे हैं. जो अच्छे भी हैं और सस्ते भी.

जैसा कि आप महसूस कर रहे हैं कि अप्रैल-मई में गर्मी का मौसम आ गया है और इस गर्मी के मौसम में गर्मी से बचने के लिये ज्यादातर लोग एयर कुलर का इस्तेमाल करते हैं । लेकिन जब भी हम मार्किट में एयर कुलर लेने जाते हैं तो आपको मार्किट में इतने सारे ब्राण्ड के कुलर देखने को मिलते हैं की आपको, सबको देखकर इतना कन्फियुजन हो जाता है की कौन सा कूलर सही है और कौन सा नही। किस प्रॉडक्ट में भरोसा करे किस पर नही ओर कौन सा कुलर हमारे लिये सही होगा।

यह भी पढ़ें :


5 सबसे सस्ते कूलर | Sabse Sasta Cooler | सबसे अच्छा कूलर

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में 5 सबसे अच्छे एयर कुलर के बारें में बतायेंगे जिसमें हम उनके प्राइस, पावर रेक़ुइरमेंट, टैंक कपेसिटी, फीचर और वॉरंटी के बारें में डिटेल में बतायेंगे । और साथ में ये भी बतायेंगे की एयर कुलर लेने से पहले आपकों किन-किन बातों का खयाल रखना चाहिये,उसके बारें में भी चर्चा करने वाले है। ताकि आप अपने लिये बेस्ट एयर कुलर ले सके ।

एयर कुलर गर्मी से बचने के लिये गर्मी में बहूत ही अच्छा साधन और सस्ता भी है। इसलिए आपकों ये एयर कुलर हर घर में देखने को मिलेंगे।

एयर कूलर लेते समय ध्यान रखने वाली बातें

सबसे पहले आपसे बात करते है की कोई भी एयर कुलर लेने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
सबसे पहले आता है।

कुलर की Water Tank Capacity | Cooler Water Tank Capacity

दोस्तों अगर आप अपने एक छोटे रूम या फिर अपने पर्सनल रुम को ठंडा रखना चाहते हैं । तो आपके लिये 20 या 36 लिटर का वॉटर टैंक कपेसिटी का पर्सनल कुलर सही रहेगा।वही दुसरी और अगर आप बड़े साइज़ के रुम और हॉल को ठंडा रखना चाहतें हैं तो 50 या100 लिटर का वॉटर टैंक कपेसिटी का कुलर आपके लिये अच्छा रहेगा।

Cooling Pad

दोस्तों आपकों हमेशा honey comb वाला cooling pad वाला कुलर लेना चाहिये। इनके अन्दर water distribution और water reduction काफी अच्छा होता है जो आपको बेहतर कूलिंग देता है। साथ में ये लंबे समय तक चलते हैं और ये कुलर inverter compatible होने चाहिये ताकि लाईट जाने पर इनवर्ट से कुलर को यूज़ कर सके ।

कुलर Detachable Door वाला होना चाहिये।

कुलर में मल्टीफंक्शन wheels भी होने चाहिये ताकि आप उसे जरुरत पड़ने पर एक रुम से दुसरे रुम में आसानी से इधर उधर लेकर जा सके ।

तो आपको इन सब बातों का ध्यान रखना है ।

अब करते है कुलर की जो हम 5 से 1 तक आपकों एयर कुलर के बारें बतायेंगे।

बेस्ट 5 कूलर सबसे सस्ता | Best Cheap Cooler | Sabse Sasta Cooler

ओरिएंट का सबसे अच्छा कूलर | Orient Smartcool 16L Cooler

• जो आपकों एक blower के साथ मिलता है।
• और इसकी अधिकतम आउटपुट पावर 140 वाट है ।
• और ये 1300 मिटर क्यूब/घंटे air flow के साथ आता है।
• और इसके अन्दर आपको Dense Nest Technology देखने को मिलेगी।
• ये Dense Nest Technology और कुछ नही ये सिर्फ Orient ने honey comb pads को टेक्नोलॉजी का नाम दिया है।
• इसमें आपको dust filters लगे हुए मिलते हैं इसमे सबसे अच्छी बात ये है की आपको इसके अन्दर oscillating louvers देखने को मिलते हैं

• oscillating louvers का मतलब ये हुआ की कुलर के अन्दर की जाली left और right दोनों तरफ स्विंग करेगी जब आप knob को सेट करेंगे।
• ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिससे आपको दोनों तरफ हवा मिलेगी।
• इस कुलर के अन्दर आपको Ice Chamber भी मिलता है और एक water level indicator भी मिलता है ।
• ओर ये एक inverter compatible भी है और shock proof बॉडी के साथ आपको मिलेगा।
• इसके अन्दर आपको 25ft Air throw देखने को मिलेगी और इसकी बॉडी ABS की बनी है ।
• इसका वेट 8 किलोग्राम है ।
• और आपकों 1 साल की comprehensive वॉरंटी भी मिलती हैं ।
• और इसका प्राइस है 5800 रुपय।

Havells kalt 24L Cooler

• इसके अन्दर आपको एक फेंन लगा मिलेगा।
• और इसकी अधिकतम पावर 90 वाट है।
• इसके अन्दर आपकों 800 मीटर कियुब /घंटे air flow मिलेगा।
• इस कुलर पर आपको तीनों साइडस में honey comb pads देखने को मिलेंगे।
• और ये कुलर 4 way air deflection के साथ आपको मिलेगा।
• यानी आप इसके हवा को चारों तरफ घुमा सकते हैं ।
• क्योकिं इसके पंखे के blades Aerodynamic डिज़ाइन से बनाये गये हैं ।
• इस कुलर के ऊपर आपकों dial knobs देखने को मिलेगा और इसके नीचे castor wheels भी मिलते हैं और इस wheels में लॉक फीचर दे रखा है ।
• ये कुलर water level indicator के साथ आते हैं ।
• और ये inverter compatible भी है।
• इसका air throw 20ft है ।
• इसका वेट 7 किलोग्राम का है।
• इसमे आपकों 1 साल की comprehensive वॉरंटी मिलता है ।
• और इसका प्राइस 7,480 रुपय है।

Bajaj PX 97, 36L Cooler

• ये कुलर 2022 का मॉडल है।
• इस मॉडल के अन्दर आपको फैन लगा हुआ मिलता है जिसकी अधिकतम पावर आउटपुट 100 वाट की है।
• और इसका air flow rate1500 मिटर क्यूब/घंटे है।
• और इसके अन्दर आपको तीनों तरफ honey comb pad लगे हुए मिलेंगे ।
• इन pads को एक नया नाम दिया गया है जो Hexa cool technology।
• ये pad मोटे और अच्छे है।
• इसमें turbo fan technology मिलेगी, यानी की इसका फैन turbo mode पर बहुत जबरदस्त तरीके से काम करेगा ।
• इसके अन्दर आपको chill trap technology देखने को मिलेगी।
• इसका मतलब ये है की जब honey comb pad से पानी टप कर नीचे आयेगा तो वो वही पर रुक जाएगा और जिसके कारण आपको इस कुलर से ठंडी हवा देखने को मिलेगी।
• इसके ऊपर आपकों dial knob देखने को मिलेगी।
• और ये एक inverter compatible कुलर हैं ।
• इस कुलर के आगे ही आपको water level indicator मिलता है।
• और इसका air throw 30ft है।
• ये प्लास्टिक बॉडी का बना हैं और इसका वेट 11किलोग्राम है।
• इसमे आपकों 1 साल की comprehensive वॉरंटी मिलता है ।
• और इसका प्राइस 6599 रुपय ।

Crompton Marvel Neo 40L Cooler

• ये भी 2022 मॉडल है और इसके अन्दर भी आपको एक blower लगा हुआ मिलेगा।
• और इसका अधिकतम पावर आउटपुट 165 वाट का है।

• इस कुलर का air flow rate 1300 मिटर क्यूब/घंटे का है।
• और इस कुलर में honey comb pad देखने को मिल जाएंगे ओर ये बहुत ही मोटे है।
• इसमे आपको 4 way air deflection मिलेगा ओर इससे भी अच्छी बात इसमे ये है की आप इसके louvers को पूरी तरह बंद कर सकतें हैं ।
• और इस कुलर के साइड में एक water inlet और ice chamber भी मिलता है।
• और इसके ऊपर आपको dials knobs देखने को मिलेगा।
• और इसके नीचे आपकों castor wheels देखने को मिलेंगे।
• इस कुलर के आगे ही आपको water level indicator देखने को मिल जाएंगे।
• और ये भी एक inverter compatible है ।
• इसमे एक बड़ी motor है जो overload protection के साथ आती हैं ।
• इसका air throw 26ft का है और ये भी एक प्लास्टिक बॉडी है।
• और इसका वेट 11.5 किलोग्राम है।
• इसमे आपकों 1 साल की comprehensive वॉरंटी मिलता है ।
• और इसका प्राइस 6500 रुपय।

Symphony Ice cube 27 L Cooler

• इसके अन्दर आपको फैन लगा मिलेगा।
• और इसकी अधिकतम पावर आउटपुट 105 वाट की है।
• और ये 1600 मीटर क्यूब/घंटे का air flow देता है।
• इसमें आपको तीनों तरफ honey comb pads लगे हुए मिलेंगे जो बहुत ही मोटे है।
• इस कुलर के अन्दर इन्होनें SMPS technology का इस्तेमाल किया है, यानी कम volatge होने पर ये कुलर shut off हो जाएगा।
• इसके अन्दर आपकों ipure technology भी मिलेगी यानी की आपको इसके honey comb pads के साथ तीन छोटे-छोटे फ़िल्टर लगे हुए मिलेंगे।
• कुलर के ऊपर आपको dial knobs मिलेंगे।
• और कुलर के नीचे आपकों castor wheels भी मिलते हैं ।
• कुलर के आगे ही आपको water level indicator देखने को मिलेंगे।
• और इसमें आपको कुलर के पीछे water overflow outlet भी मिल जाएगा।
• और इसका air throw 35ft और ये एक प्लास्टिक मटेरियल से बना है।
• और इसका वेट 7 किलोग्राम है।
• इसमे आपकों 1 साल की comprehensive वॉरंटी मिलता है ।
• और इसका प्राइस 6600 रुपय है।

दोस्तों हमनें आपकों आज आपमे आर्टिकल में 5 सबसे अच्छे एयर कुलर के बारें में बताये है । इन सब का प्राइस हमने चेक करके ही आपको बताये है मगर जब भी आप इस आर्टिकल को पढ़े और लेने की सोचें तब तक इनके प्राइस में थोड़ा ऊपर नीचे फर्क हो सकता है। इसलिए जो भी ले एक बार इंटरनेट से इनका प्राइस चेक करके ले।

10 Comments

Comments are closed.