नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में सबसे सस्ता सामान और वो भी सबसे अच्छा सामान कहाँ मिलता है उसकी जानकारी देते रहते है. आज की पोस्ट “IFB की सबसे सस्ती वाशिंग मशीन | IFB Ki Sabse Sasti Washing Machine” में हम आपको भारत की मल्टीब्रांड कम्पनी IFB की शानदार वाशिंग मशीन के बारे में बता रहे हैं. आज की पोस्ट में हम आपको वाशिंग मशीन के प्रकार के बारे में भी बतायंगे.
यह भी पढ़ें :
वाशिंग मशीन कितने प्रकार की होती है | Types of Washing Machine
दोस्तों अगर आप वॉशिंग मशीन लेने कि सोच रहे हैं और आपकों समझ नहीं आ रहा हैं की कौन सा लेना सही रहेगा तो हम आपकों बता रहे हैं कुछ पॉइंट्स जो आपकों एक अच्छा washing machine में मदद करेगा।
सबसे पहले सवाल हमारे मन में आता है कि हमको कौन से टाइप की वाशिंग मशीन लेनी चाहिये।
अगर हम type of washing machine की बात करे तो ये 2 तरह के होते हैं ।
- Semi Automatic Machine
- Fully Automatic Machine
और Automatic machine भी 2 तरह के होते है।
- Top load
- Front load
Semi Automatic Machine
पहले बात करते है Semi Automatic Washing Machine की – दोस्तों इंडिया में बहुत से लोग semi automatic washing machine चलाना पसंद करते हैं क्योकिं इनको चलाना काफी असान होता है और ये बहुत ही कम जगह घेरती हैं ।
इसमें आपकों 2 compartment मिल जाते हैं ।
- जहा पर कपड़े वॉश किये जाते हैं ।
- ड्राईर – जिसमें कपड़े सुखाये जाते हैं ।
ये बजट के अन्दर मिलती हैं
और दोस्तों अगर आपके घर में पानी की समस्या है तो आप इसमें बाल्टी से पानी भर कर कपड़े धो सकते हैं ।
और आप इनके wash cycle के बीच में कपडों को ऐड भी सकते हैं ।
Fully Automatic Machine
दोस्तों आपको automatic machine में कपड़े डाल कर wash cycle को सलेक्ट कर दीजिये, ये मशीन आपके कपडों को automatic वॉश कर देती हैं । इस पर आप wash cycle को schedule भी कर सकते हैं ।
अब Automatic Machine बात करते हैं-
Top Load Automatic Machine
- इस मशीन में टॉप से कपडों को लोड और अन लोड किया जाता है इसलिए इसको Top load automatic machine कहते हैं ।
- ये डिज़ाइन में काफी कॉम्पैक्ट होता हैं और कम जगह घेरता हैं ।
- इनमें आपको कई तरह की wash cycle मिल जाती है जिनका आप यूज़ करके कपड़े धो सकते हैं ।
- इन मशीन को रिपैरिंग और मैंटेनस करने का expanse कम होता है बजाए front load automatic machine के।
- इनमें अच्छी water supply की जरुरत होती हैं पानी का अच्छा प्रेशर होना चाहिये।
- इसकी spin speed कम होती है 600RPM से 800 RPM.
- इसकी spin speed rotation/minute होती है।
- जिस मशीन की spin speed जितना ज्यादा होता है वो कपडों को अच्छे से सुखा देता है ।
Front Load Automatic Machine
- ये सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीन होती है इस पर आप फ़्रंट/आगे से कपडों को लोड और अन लोड कर सकते है इसलिए इसको front load automatic machine बोलतें हैं ।
- ये water efficient, power efficient होती है।
- इनमें आपकों बहुत सारे प्रोग्राम ओर फीचर मिल जाते हैं जिनको आप सलेक्ट करके अपने कपडों को धो सकते है।
- इसमे 40% कम पानी का इस्तेमाल किया जाता हैं जिसके कारण पानी, डिटर्जेंट और कपड़े अच्छे से मिल जाते है और आपके कपड़े अच्छे से धुल जाते है।
- इनकी spin speed ज्यादा होती है ।
- इनमे आपको inbuilt heater का फीचर भी मिलता है जिसके कारण ये गर्म पानी में कपड़ो को अच्छे से वॉश करती है और आपको एक अच्छी धुलाई मिल जाती है ।
- ये थोड़े महंगे होते है और इनके रिपैरिंग और मेंटेनस भी थोड़ा ज्यादा होता हैं ।
IFB वाशिंग मशीन | IFB Washing Machine | Best and Cheap Washing Machine
दोस्तों आजकल technology इतनी बढ़ गई हैं की हर कोई व्यक्ति इसका पूरा पूरा फ़ायदा उठाना चाहता है, और उठाए भी क्यूँ नहीं, आखिर ये बने ही हमारे सुविधाओं के लिए हैं I ताकि हमारा काम असान हो जाये। ऐसे ही एक सुविधा देने वाले प्रोडक्ट के बारें हम बात करने वाले है जो है IFB का washing machine. आपने Samsung, Godrej जैसे नाम तो सुना ही होगा, बहुत से लोग हैं जिन्होंने IFB का नाम सुना है। आइए बताते हैं आपकों इसके बारें में I
IFB एक INDIAN कंपनी है और इसका headquarter कोलकात्ता में हैं I और इसके manufacturing plant कोलकात्ता, बैंगलोर और गोवा में है। और IFB इलेक्ट्रॉनिक के बहुत सारे प्रोडक्ट बनाता है I चाहें वो ac ,माइक्रोवेव या फिर बात करें हम वाशिंग मशीन की, प्रोडक्ट की एक वाइड रेंज इनकी आपकों देखने को मिलेगी I
लेकिन आपकों इनके सबसे अच्छे प्रोडक्ट वाशिंग मशीन में देखने को मिलेंगे I
IFB की सबसे सस्ती वाशिंग मशीन | IFB Ki Sabse Sasti Washing Machine
IFB की वाशिंग मशीन में आपकों top load, front load, washer एंड dryer देखने को मिल जाते हैं. IFB की वाशिंग मशीन बहुत ही मजबूत होती है I और इनके डिजाइन बहुत ही यूनिक और शानदार होते हैं I और technology भी आपकों बहुत अच्छी इसमें मिल जाती हैं I और इसकी खास बात इसमें ये हैं की इसमें आपकों वारंटी भी अच्छी मिलती है I IFB की वाशिंग मशीन में जो हम आपकों बताने वाले हैं उसमें आपकों 4 साल की प्रोडक्ट और 10 साल की मोटर वारंटी मिल जाएगी।
और साथ में आपकों 10 साल की spare part की सपोर्ट warranty मिल जाती हैं I
IFB Top Loading Washing Machine 6.5 Kg | Affordable Washing Machine
• इसमें आपकों 5 star रेटिंग IFB की तरफ से मिल जाएगी I
• इस मशीन में आपकों 720 RMP spin speed देखने को मिल जाएगी I
• इसकी कपैसिटी 6.5 kg हैं I
• साथ में आपकों मिलेंगे 6 washing programs
• IFB के इस वाशिंग मशीन में आपकों बहुत से फीचर आपकों देखने को मिल जाएंगे ।
• जिसमें आपकों मिलेगा 3d wash system, जो आपकों बहुत ही अच्छी और बढ़िया वाशिंग का experience दिलाएगा ।
• आपको इसका माडल amazon पर TL- RSS AQUA देखने को मिल जाएगी I
• इसमें आपकों क्रिसेंट मून ड्रम मिलता हैं जो कपडों के जिद्दी दागों को अंदर से साफ़ कर देता है I
• साथ में आपकों Triadic Pulsator wash technology देखने को मिलती हैं जो आपकों एक बेहतर धुलाई देगी ।
• Deep clean ,smart sense फीचर मिलते हैं I
• इसमें आपकों autobalance system देखने को मिल जाएंगे I
• इसका कलर- हल्का ग्रे (स्लेटी) हैं I
• इसका वेट – 35 kg हैं I
• और ये 230 वोल्ट पर काम करती हैं I
• IFB की वाशिंग मशीन का प्राइस amazon पर आपकों मिलती हैं 17,990 रुपये में I
IFB Front Loading Washing Machine IFB 6 KG | Cheap Front Load Washing Machine
• ये मशीन 5 स्टार रेटिंग में मिलता है ।
• इस मशीन में आपकों SPIN SPEED-800RPM मिलेगी।
• इसमें आपको मिलेगी 15 WASH PROGRAM.
• इसमें आपकों Cradle wash system देखने को मिलता है जो की बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी है।
• और इसमे मिलेगी Aqua Energy.
• साथ मे,आपकों इसमे laundry add option भी मिलता है एक बार आपने कपड़े लोड कर दिया,फिर बीच में आप इसको pause करके फिर से कपड़े ऐड कर सकते हैं ।
• इस washing machine में आपको मिलेगी ball wall technology जो आपको कपड़े धोने का बेहतर experiance दिलाएगी।
• साथ में आपको मिलेगा 2D wash ऐण्ड express wash और low voltage protection ।
• इसमें आपकों In-built heater भी मिलता है जो आपके कपड़ों से कीटाणुओं को मार कर एक साफ और हयजेनिक वॉश।
• इसका noise level-54dB वॉशिंग में और 68 dB spinning में ।
• कलर वाइट सिल्वर है।
• मॉडल – Diva Aqua SX.
• और ये आपकों 22,490 का amazon पर ।
और दोस्तों ये प्राइस कभी भी बढ़ और घट सकते है इसलिए आप लेने से पहले एक बार जरूर चेक कर ले I