Luminous का सबसे सस्ता इन्वर्टर। Sabse Sasta Inverter Luminous

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 में आपका स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं की हम अपने ब्लॉग में आपके सबसे सस्ता सामान और सबसे अच्छा सामान कहाँ मिलता है उसकी जानकारी लेकर आते रहते हैं. आज की पोस्ट “Luminous का सबसे सस्ता इन्वर्टर। Sabse Sasta Inverter Luminous” में भी हम आपके लिए गर्मियों में सबसे ज्यादा काम आने वाले इन्वर्टर की जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको Luminous का सिंगल बैटरी वाला इन्वर्टर की जानकारी बतायंगे.

दोस्तों inveter एक ऐसी चीज़ है जो सर्दियो और गर्मियो चाहे कोई भी मौसम हो कुछ फर्क नही पडता. ये इन्वर्टर हर मौसम में काम आने वाला प्रॉडक्ट है। क्योकि हमारे इंडिया में लाईट का जाना आम बात है । इसीलिए अगर आपको अपने घर के लिये एक सस्ता सा और ब्रांडेड inverter चाहिये तो आप हमारा यह आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता है. क्योकि ये inverter आपके बजट में होने वाला है।

ये inverter का मुख्य टारगेट है छोटे गाँव वाले छोटे घर वाले या छोटे दुकानदार जिनके पास 2 पंखो और 3 से 4 लाईट यानी 250 वोल्ट के लोड पर चलाना चाहते है उन सब के लिये ये inverter बहुत बेहतरीन है।

यह भी पढ़ें :

Luminous UPS Square wave Eco Neo 800 inverter

आपने Luminous कंपनी का नाम तो जरुर सुना होगा. क्योंकि यह भारत के सबसे बेहतरीन कम्पनियों में शामिल हो चुकी है. ल्युमिनस के बहुत सारे प्रोडक्ट आज मार्किट में आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट हैं इसके इन्वर्टर और बैटरी. हमें भी जब इस बार गर्मियों में इन्वर्टर की जरुरत पढ़ी तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Luminous और exide कंपनी का नाम आया. लेकिन हमारे पास पहले एक exide कंपनी का इन्वर्टर था. इसीलिए हमने सोचा इस बार कुछ नया ट्राई करते हैं. इसीलिए हमने Luminous का इन्वर्टर लेंने की सोची.

तो अब आपको बताते हैं कि हमारे इस Luminous इन्वर्टर की क्या क्या विशेषताएं हैं.

Luminous इन्वर्टर की क्या क्या विशेषताएं

  • ये 588 वाट तक का लोड उठा लेता है.
  • इसमे आपकों USB PORT है जिसमें आप अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं ।
  • इसमे पावर बटन के साथ साथ बहुत सारे डिस्प्ले बटन दिए हुए है।
  • Inverter के नीचे एक exhaust fan लगा हुआ है जो हीट को बाहर फेकता है।
  • इसमें आप 230 VAC तक का आउटपुट ले सकते है।
  • कपेसिटी- 700VA/588 W
  • रेटड़ करंट- 4.55 Amp.
  • इस इन्वर्टर के साथ जो बैटरी लगाई जाएगी वो 12VDC, 49.0 Amp की ही लगाई जाएगी।
  • इसके साथ आपकों इसके इन्वर्टर के बॉक्स में आपको इसका एक फ़्यूज़ भी मिलेगा।
  • इसकी खास बात है की अगर आपके घर के अन्दर बिजली की सप्लाई वोल्ट के अन्दर कम आती हैं जैसे कभी 150V या 100V तक भी आती है तो उसके ऊपर भी ये बैटरी को चार्ज करेगा।

ल्युमिनस इनवर्टर की वारंटी | Luminous Inverter Warranty

Luminous Inverter की गारंटी की बात करें तो इसमें हमें 2 साल की पूरी वारंटी दी गई है. इसका मतलब है कि अगर हमारा इन्वर्टर ख़राब होता है तो हमें घर बैठे ही इसे ठीक करके दिया जायगा.

वेट-8 kg 250g
आईटम पार्ट नंबर-DRY 874
ल्युमिनस इनवर्टर प्राइस4,591
वारंटी2 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *