HP का सबसे सस्ता एलईडी मॉनिटर | Monitor Sabse Sasta LED Monitor HP

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 (Sasta99.com) में आपका स्वागत है. हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए सबसे सस्ता सामान और सबसे सस्ता सामान की जानकारी लेकर आये हैं. आज की पोस्ट |HP का सबसे सस्ता एलईडी मॉनिटर | Monitor Sabse Sasta LED Monitor HP” में हम आपको दुनियां की सबसे बड़ी कम्पनी HP के LED मॉनिटर की शानदार जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप डेस्कटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है.

अगर आप एक अच्छा मॉनिटर बजट (Cheap LED Monitor) में लेना चाहतें हो, जिसमें आप गेमिंग एडिटींग,ऑफ़िस वाले सारे काम या फिर पढ़ने के मतलब से आपको इस मॉनिटर को आसानी से काम पर ला सके । तो आपके लिए HP का मॉनिटर सबसे अच्छा हो सकता है.

यह भी पढ़ें :

मोनिटर के देखभाल कैसे करें | How to Care LED Monitor

दोस्तों, बहुत से लोग ऐसे होते है की कोई भी मॉनिटर लेने के 1 या 2 महीने के बाद उनका मॉनिटर खराब हो जाता हैं और जाने अनजाने वो कुछ गलती कर बैठते हैं जिसके वजह से उनका मॉनिटर ज्यादा समय तक नही चल पाता ।
तो जब भी आप मॉनिटर लेने या इसे यूज़ कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।
जिसके कारण आप अपने मॉनिटर को कम से कम 6 से 8 साल तक यूज़ कर सकते हैं ।

• सबसे पहले जब भी आप मॉनिटर लेते हैं तो जो हमारे दीवार में 3 plug होता हैं उसका डायरेक्ट यूज़ करते हैं जबकि उससे प्रॉब्लम ये होती हैं की जब आपका वोल्टेज कम या ज्यादा होता हैं तो इसके वजह से आपका मॉनिटर जल्दी खराब हो जाता हैं ।
• इसके लिये आपकों अपने मॉनिटर को हमेशा search protector switch board मिलता है उसको यूज़ करना हैं इससे आपका मॉनिटर ज्यादा सेफ़ रहेगा।

• बहुत से लोगों को आप देखोगे तो वो अपने मॉनिटर को अपनी दीवार के साथ चिपका कर उसे यूज़ करते हैं ।
• आपको ऐसा बिल्कुल भी नही करना है।
• आपकों अपने मॉनिटर को दीवार से कम से कम 6 या 7 इंच का फासला दोनों के बीच फासला रखना है ।
• बहुत से लोग अपने मॉनिटर को ऐसे ही ऑन करके 2 या 3 घंटे तक छोड देते है।
• बेशक आपका मॉनिटर sleep mode पर चला जाता हैं तो भी उसमें करंट का फ़्लो बना रहता हैं जिसके वजह से आपके लंबे समय के लिये मॉनिटर का circuit board खराब हो सकता हैं वैसे आपका मॉनिटर 2 या 3 साल तक चल जाएगा लेकिन उसके बाद आपके मॉनिटर में परेशानी आना शुरु हो जाएगा।
• अगर आप मॉनिटर को यूज़ नही कर रहे हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा 25 से 30 मिनट के लिये ऐसे ऑन करके sleep mode में छोड सकते है ।
• लेकिन आपकों लगता हैं की आपका काम आधे घंटे से ऊपर के बाद ही आपने अपना मॉनिटर यूज़ करना हैं तो उसे पावर देकर मत रखों उसे बंद कर दो।
• इससे आपका मॉनिटर ज्यादा समय तक चलेगा।
• जो भी मॉनिटर आप लेते हो उस मॉनिटर में 3 साल का वॉरंटी रहता है तो कोई भी कम्पनी ऐसा तो नही करेगी की उनका मॉनिटर 3 साल से पहले खराब हो जाए।
• अगर आप अच्छे से आपने मॉनिटर को अच्छे से यूज़ करोगे तो आप कोई भी मॉनिटर 6 से 8 साल तक आसानी से चला सकते हो।
• कही न कही गलती आपकी भी रहती है जिस्से आपका मॉनिटर जल्दी खराब हो जाता है इर आप कम्पनी को खराब बोलते हो।
• इसलिए आपको ये सारी गलती नही करनी है।
• आपको हम HP का मॉनिटर बता रहे है जो आपके बजट में भी है और बहुत ही अच्छा रेस्पोंस देता है।

HP M22F 21.5 Inch FHD monitor | HP का सबसे सस्ता एलईडी मॉनिटर | Monitor Sabse Sasta LED Monitor HP

• इसका display 21.5 इंच का IPS ANTI GLARE DISPLAY है।
• 1-HDMI PORT और 1VGA भी देखने को मिलेगें
• 75 HERTZ का refresh rate भी मिलेगा।
• HP के इस मॉनिटर के साथ आपकों LOW BLUE LIGHT EYE CARE टेक्नोलॉज़ी भी देखने को मिलेगें ।
• यानी की अगर आप 5 या 10 घंटे भी इस मॉनिटर में काम करते है तो आपकी आंखों को थकान नही लगेगी।
• और ये मॉनिटर आपको क्यो लेना चाहिये, तो देखिये अगर आप ऐसा मॉनिटर ढूंढ रहे हैं जिसमें वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छा चाहिये और 15,000 के आसपास के रेंज में तो आप इस मॉनिटर को ले सकते हैं ।
• अगर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग वाला काम, कलर ग्रेड़िंग,वीडियो एडिटींग या फिर गेमिंग में एक अच्छा एक्सपीरियनस लेना चाहतें हो आपकों Hp की तरफ से आने वाला इस मॉनिटर को आपकों लेना चाहिये।
• ये एक पैसा वसूल मॉनिटर है।
• इसका वेट 2 kg है।
• और इसका प्राइस 12,399 रुपय है Amazon पर।

इस प्रोडक्ट का प्राइस कभी भी बड़ या घट सकता है इसलिए कभी भी ले इसका प्राइस चेक कर ले I

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको दुनियां के एक बेस्ट ब्रांडेड कम्पनी HP के led मॉनिटर की जानकरी दी है. HP कम्पनी का यह मोडल सबसे सस्ता भी है और सबसे टिकाऊ भी. इसके फंक्शन पढ़कर आप समझ गए होंगे कि इस प्राइस में आपको इससे सस्ता बेस्ट led मॉनिटर नहीं मिल सकता. \

अगर आपको हमीर यह पोस्ट पसंद आई होतो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरुर शेयर करें. और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें.

हम अपने ब्लॉग सस्ता 99 में ऐसे ही सबसे सस्ते सामान और सबसे अच्छे सामान की बेहतरीन जानकारी लेकर आते रहते हैं. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब जरुर करें.

जय हिंदी, जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *