सबसे सस्ता रूम हीटर कहाँ से खरीदें | Sabse Sasta Room Heater

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 (Sasta99.com) में आपका एक बार फिर स्वागत है | जैसा कि आप जानते हैं की हम अपने ब्लॉग में आपको काम आने वाली चीजों की जानकारी देते रहते हैं | और आपको यह भी भी बताते हैं की वह सामान सबसे सस्ता और अच्छा कहाँ मिलता है | आज की पोस्ट में भी हम आपको एक ऐसे घरेलु आइटम की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको सर्दियों में बहुत काम आती है | और इस काम की चीज का नाम है रूम हीटर (Room Heater) | आज की पोस्ट में हम आपको अपने अनुभव के आधार पर बतायंगे की कौनसा रूम हीटर हमने ख़रीदा और कहाँ से सबसे सस्ता रूम हीटर (Sabse Sasta Room Heater) ख़रीदा | इसकी साथ ही आपको कुछ बेस्ट रेट वाले रूम हीटर की कीमत भी बतायंगे |

क्या होता है हीटर | What is Heater | Room Heater

दोस्तों आजकल कडाके की सर्दियाँ चल रही हैं | पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने के कारण मैदानी इलाकों में पाला पड़ रहा है | और बर्फीली हवाएं चल रही हैं | इसीलिए सर्दियों सेव बचने के लिए हमें अपने शरीर को गर्म रखना होता है | ऐसे में हीटर का उपयोग किया जाता है | वैसे तो हीटर अनेक प्रकार के होते हैं जैसे रूम हीटर, वाटर हीटर, वैक्स हीटर, सोलर वाटर हीटर, blower heater आदि | हर काम के लिए अलग अलग प्रकार के हीटर उपयोग में लाये जाते हैं | लेकिन सर्दियों में सबसे ज्यादा रूम हीटर ही उपयोग किया जाता है | इसीलिए हमने भी आज एक बेस्ट रूम हीटर ख़रीदा.

कोनसा रूम हीटर खरीदें | Room Heater Buying Guide Hindi | Heater Kaise Kaam Karta Hai

यह सवाल हर किसी के मन में आता है जो पहली बार कोई सामान खरीदता है | रूम हीटर खरीदते समय हमारे मन में भी यह सवाल आया | फिर हमने अपनी जरुरत के हिसाब से एक रूम हीटर का चयन किया | हमने महसूस किया की हमें अपने ऑफिस को गर्म रखना है या अपने घर के एक कमरे को गर्म्र रखना है | इसिलए हमने अपने एरिया के हिसाब से maharaja whiteline heater का हीटर को चुना | यह एक हेलोजन रूम हीटर है | जिसमें रोड जलने पर ऊष्मा निकलती है |

इस ठंड में भी अगर आप एक नया और अच्छा हीटर देख रहे है तो ये हमारा आर्टीकल आपको बतायेगा की आपको कौनसा हीटर लेना चाहिए और साथ में बतायेंगे इसके फायदे और नुक्सान। जिससे आपकों आसानी हो जाएगी की आपको कौन सा हीटर लेना चाहिए।

इंडिया में तीन तरह के रुम हीटर मिलते है। Heater Ke Prakar

  1. Radiant heater-quartz,halogen,carbon element.
  2. Convection air blower-mica insulator & PTC element.
  3. Oil filled heater-oil filled radiator heating

QUARTZ HEATER

इंडिया में आपकों कोई भी हीटर में 2 और 3 तरह की रॉड लगी हुई मिलेगी ।

एक रॉड 400 watt की होती है, अगर 2 रॉड़ वाला हीटर है तो वो 800 watt वाला हीटर है
2 रॉड वाले हीटर के फायदे ये होते हैं की ये बहुत लाईट वेट होता है और आसानी से कही भी लेकर जाया जा सकता है।
इनका जो वर्किंग मशीन होता हैं । वो नोइसलेस(noiseless) होता है मतलब की जब आप इस्तेमाल करोगे तो आपकों इसमके गर्म होने पर कोई भी अवाज नही सुनाई देगी। इनकी जो हीट होती है बिल्कुल इनस्टंट(तुरंत) होती है मतलब की आपको जब ठंड लग रही है तो इसके सामने आकर बैठ जाओ,और इस हीटर को ऑन करो कुछ ही सैकेण्ड में ये आपको गर्मी देने लगेगा।
इनका नुक्सान ये है की ये वाले हीटर जिस भी रुम में लगाओगे वहाँ पर ये ड्राइनेस (DRYNESS) कर देता है। ऐसा कहा जा सकता है की जो रुम में मेंइशचर या हुमिडीटि होती हैं उसको ये बर्न कर देती है।

अब आप सोच रहे होंगे की हमे कैसे पता चलेगा। जब आप इस हीटर को पूरी रात जला कर रखोंगे तो सुबह आपकों देखने को मिलेगा की आपकी जो स्किन है वो बहुत ज्यादा ड्राई हो गई हैं और आपको बहुत ज्यादा प्यास भी लगेगी। इसका कारण ये है की जो आप हवा ले रहे होते है उसमें इस हीटर के कारण हुमिडीटि कम हो जाती है जिससे आपका गला भी सुख जाता है।
और इनकी जो रॉड होती है इनके खराब होने के संभावना ज्यादा होती है।

HALOGEN HEATER | हेलोज़न रूम हीटर

इसमे भी हलोजन की रॉड होती हैं | हलोजन की जो रोशनी है वो QUARTZ के मुकाबले 2 गुना ज्यादा होती हैं और ताप दक्षता (HEATING EFFICIENCY) भी ज्यादा होती है। इसके हानियां भी QUARTZ की तरह ही है । और लाभ इसका भी QUARTZ की तरह ही है, यानी की बहुत लाईट हैं और कही भी लेकर जा सकते है। ये दोनों ही छोटे रुम और केबिन के लिये फायदेमंद है।

CARBON HEATER

इनमें कार्बन की हीटर लगी हुई होती है | इसमें ऊपर के दिये हुये हीटर से HEATING EFFICIENCY ज्यादा ही होती है ।
इनका टोटल बिजली की खपत (ELECTRICAL CONSUMPTION )1200 volt का ही होता है | और ये मेंडिकली भी थोडा अच्छे रहते है । अगर आप इसके डायरेक्ट सामने बैठते है तो ये आपका ब्लड सिर्कुलेशन भी इम्प्रोवे करता हैं ।
ये इन्फ्रारेड हीट देता है तो एक ये डिशइन्फेक्ट का भी काम करता है। बहुत लाईट वेट है कही भी लेकर जा सकते हो।

CONVECTION AIR BLOWER | फैन हीटर

इसके आगे एक एलिमेंट लगा हुआ होता है इसके ऊपर तरफ एक पंखा लगा हूआ होता है जब आगे एल्मेंट गर्म होता है तो ये पंखा आगे ठंडी हवा फेकता है जब एलेमेंट गर्म होता है वो ठंडी हवा को गर्म करके पुरे रुम में फेला देता है। ये बड़े रुम को गर्म करने में सक्षम होता है क्योकिं इसका बिजली की खपत(electrical consumption) 2000 volt का होता है पर आप इसे 1000 और 2000 दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं ।

ये आपको इंडिया के अन्दर दो तरह के फैन हीटर मिल जाएंगे

  1. थेर्मोस्टट (thermostat) के साथ।
  2. बिना थेर्मोस्टट के साथ।

थेर्मोसटट (THERMOSTAT) का फायदा ये होता है की जो आप इसमें तापमान सेट करेंगे जब वो उतने तापमान तक पहुच जाएगा तो अपने आप बन्द हो जायेगा। ये बिल्कुल सेफ़ होते है। बिजली की खपत(Electrical consumption) ज्यादा होता है।
ये घुटन (suffocation) करते है रुम मे वो भी radiant heater से ज्यादा होता है। जब आप इसको इस्तेमाल करते है तो इसका आपको 16 ampere का प्लग भी चाहिए होगा।

PTC (POSITIVE TEMPERATURE COEFFICIENT), और सेर्मिक (ceramic) हीटर।

इनमें रॉड सेर्मिक(ceramic ) के होटे है।
रुम की हुमिडीटी वो बर्न बिल्कुल कम होती है।
हीटींग एफिशिंय्ंसी (HEATING EFFICIENCY) थोडा ज्यादा होती है इसलिए ये फैन हीटर से मेंहेगे भी होते है।
बिजली की खपत (Electrical consumption) भी ज्यादा होता है ।

OIL FILLED HEATER | आयल भरे हीटर

इसकी विंग्स होती है वो लोहे की बनी होती है जिनमें इंडस्ट्रियल आयल भरा होता है नीचे की तरफ इसमे हिटिंग एलेमेंट लगा हूआ होता है। जब हिटिंग एलेमेंट गर्म होता है तो ऑयल को गर्म करता है । लिक़ुइड का बेसिक सिध्दांत ये होता है की जब लिक़ुइड को गर्म करते हैं तो जो गर्म लिक़ुइड है वो ऊपर की तरफ आता है और ठंडा लिक़ुइड नीचे की तरफ चला जाता है।
और पूरी ये लिक़ुइड विंग्स में घूमता है मतलब ये विंग्स को गर्म कर देती है और जब रुम में हवा मौजुद होती है वो इस विंग्स से होकर गुजरती है विंग्स की गर्मी ट्रांसफोर्ं होकर रुम का तापमान बनाये कर रखता है। ये रुम के ऑक्सीजन को बिल्कुल भी बर्न नही करता है। इसमें किसी भी तरह का घुटन और ड्राइनेस नही होता है।

इसका बिजली की खपत (Electrical consumption) 2000 se 2500 होता है मगर थेमोस्टट के लगे होने के वजह से अपने आप ऑन और ऑफ़ होता रहेगा। अगर आप तुरंत हीट चाहिए तो वो नही मिल पायेगा इस हीटर में इसके लिये आपको थोडा इंतज़ार करना पड़ेगा । इसका वेट (weight) काफी होता है तो इसको इधर उधर ले जाना थोडा मुश्किल होता है।

अब आपकों बताते है अच्छे मॉडल और इनके प्राइस (Room Hetaer Price)।

  • RADIANT HEATER
  • BAJAJ MAJESTY

इसमें आपकों 2 या 3 मॉडल देखने को मिलेंगे पर जिसकी हम बात करेंगे वो है-

BAJAJ NEW MAJESTY RHX 2 ROOM HEATER | बजाज रूम हीटर की कीमत


• 800 watts
• दोहरी हीटिंग मोड-400w & 800w
• दोहरी सुरक्षित -थर्मल फ़्यूज़।
• सुरक्षा झुकाव स्विच।
• ये हीटर ABS मटेरियल का बना है और ये ISI marked भी है।
• इसके अन्दर हलोजन प्रकार तत्व मौजूद हैं I
• 2 साल की वॉरंटी।
• Price-1500 RS

HAVELLS COZIO QUARTZROOM HEATER

• 800W पीक पावर ।
• QUARTZ हीटिंग एलिमेंट।
• 2 हीटिंग ट्यूब ।
• फ्रंट ग्रिल फोर सेफ्टी।
• इस्टेनलेस स्टील रीफलेकटर।
• टू हीट सेटिंग ऐंड 800W
• ISI मार्केड।
• 2 साल की वॉरंटी।
• रस्ट फ्री इस्टेनलेस स्टील।
• प्राईस-1900-2300 RS

MAHARAJA WHITELINES LAVA CARBON ROOM HEATER

• 1200W
• कार्बन रॉड टेक्नोलॉजी।
• मल्टीपल हीट सेटिंग्स -400W,800W,1200W 3 कार्बन रॉड ।
• शॉक प्रूफ प्लास्टिक बॉडी के साथ 180°सुचारू घुमाव।
• ISI मार्केड।
• 2 साल की वॉरंटी।
• प्राईस – 1700- 3000 RS

USHA ROOM HEATER PRICE ONLINE

• USHA कंवेक्शन।
• मल्टी हीट सेटिंग -665W,1330W,2000W
• ज़रूरत से ज़्यादा गरम होने से बचाव ।
• ट्विन टर्बो फीचर – 2 फैन मोड, निम्न और उच्च।
• समायोज्य (ADUSTABLE) स्टैंड सुविधा।
• प्राईस-2250 RS
• 1 साल की वॉरंटी।

Orpat OEH Room Heater

• PTC (POSITIVE TEMPERATURE COEFFICIENT ELEMENT)
• 2 हीट सेटिंग – 1000W, 2000W
• ज़रूरत से ज़्यादा गरम होने से बचाव।
• थर्मल कट ऑफ।
• 100% कॉपर वर्क मोटर।
• ISI मार्केड।
• प्राईस -1300 RS

सबसे सस्ते रूम हीटर कहाँ से खरीदें | Cheap Room Heater Price in India | Cheapest Room Heater

ये आप किसी दुकान मे भी जाकर खरीद सकते है और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है। अगर हम अपने अनुभव से बताएं तो हमने सबसे पहले हीटर पसंद किया और ऑनलाइन कई शौपिंग वेबसाइट जैसे अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर हीटर के रेट चेक किये | और उसके बाद अपने लोकल मार्किट में अपने परिचित दुकानदारों से रेट पता किये | तो हमने पाया की ऑनलाइन से भी सस्ते रेट हमें लोकल बाज़ार में मिल रहे हैं | तो हमने यही से अपने लिए महाराजा वाइट लाइन का 3 रोड वाला रूम हीटर खरीद लिया |

हम आपको भी सलाह देते हैं की अगर आप रूम हीटर या कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो हमारे अनुभव को जरुर याद रखें | क्योंकि कई बार ऑनलाइन शौपिंग से सस्ता लोकल बाज़ार में माल सस्ता मिल जाता है | और अगर आपके आसपास कोई दूकान या डीलर नहीं है तो आप ऑनलाइन ही मंगवा सकते हैं | हमने आपको अमेज़न की वेबसाइट के लिंक दिए हैं जहाँ से आप सबसे सस्ते रूम हीटर खरीद सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको रूम हीटर के बारे में शानदार जानकारी दी है | आज की पोस्ट में हमने आपको अलग अलग प्रकार के हीटर के बारे में बताया है की वह कैसे काम करते हैं और किस लिए काम आते हैं | साथ ही इनके फायदे और नुक्सान भी बताये हैं | हमने आपको यहाँ कुछ हीटर के मोडल की जानकारी भी दी है जो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और अपनी लोकल मार्किट में भी |

अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | और आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें जरुर लिखें |

हम अपने ब्लॉग सस्ता 99 बाज़ार में ऐसी ही उपयोगी जानकारी लाते रहते हैं | इसीलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करें |

जय हिन्द जय भारत

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *