सबसे सस्ता वाटर प्यूरीफायर | Sabse Sasta Water Purifier

नमस्कार दोस्तों ! सस्ता 99 में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको सबसे सस्ता सामान और सबसे सस्ता सामान कौनसा है उसकी जानकारी देते रहते हैं. आज की पोस्ट “सबसे सस्ता वाटर प्यूरीफायर | Sabse Sasta Purifier” में भी हम आपको एक ऐसे उपकरण की जानकारी देने जा रहे हैं जो हमारे पानी को स्वच्छ करता है.

दोस्तों आप सभी जानते हैं कि बहुत सी बीमारियाँ हमारे शरीर में दूषित पानी पीने से होता है I प्रदुषण के कारण हमारे घरों में पीने का पानी वो भी इतना साफ़ नहीं आता है I इसलिए आज के समय में आपकों सभी के घरों में वॉटर प्यूरीफायर लगे मिल जाते हैं I इनकी मदद से आप 100% शुद्ध पानी पी सकते हैं I और अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं I

ऐसे में अगर आप भी वॉटर प्यूरीफायर लेना चाहते हैं. और जानना चाहते हैं की RO + UV + UF + TDS tech. क्या होती हैं I
और ये कैसे काम करती हैं, कौन से पानी के लिए कौन सा वॉटर प्यूरीफायर अच्छा रहेगा I कितने TDS का पानी हमारे शरीर के लिए बेस्ट होता है I और वॉटर प्यूरीफायर का सालाना मैंनटेनन्स कितना आता है I

ये सारे सवालों के जवाब आपकों हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे I

यह भी पढ़ें :

वॉटर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी | What is Water Purifier Technology in Hindi

RO- Reverse Osmosis
UV-Ultra Violet Purific
UF- Ultra Filtration
TDS-Totally Dissolve Solids

हमारे घर में जो पानी आता है TDS उसकी क्वालिटी को totally dissolve solids में मापा जाता है I TDS की यूनिट PPM होती है I मानव शरीर के लिए 50 se 150 PPM के TDS लेवल का पानी बेस्ट होता है I वॉटर प्यूरीफायर लेने से पहले कुछ बातों को हम जान लेते हैं सबसे पहले आता है-

RO क्या होता है | What is RO

Reverse Osmosis में external pressure की मदद से पानी को हाई TDS लेवल से लो लेवल TDS फ्लो में कराया जाता है I
इसके अन्दर एक RO membrane लगी होती है I जिसमें छोटे-छोटे छेड़ Approx. 0.0001 micron होते हैं I
इस membrane के मदद से जितने भी कीटाणु पानी में मौजूद होते हैं वो इस membrane से फिल्टर हो जाते हैं और आपकों 100% साफ़ पानी के साथ 90% TDS घटा पानी मिलता है I
और बैलेंस पानी को दूसरे पाइप के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है I
यानी आपका पानी का TDS लेवल 500 PPM से ज्यादा है तो आपकों RO वॉटर प्यूरीफायर लेना चाहिए I

UF क्या होता है | What is UF

UF में भी एक filtration टेक्निक का उपयोग किया जाता है I
लेकिन इसके छेद का साईज RO MEMBRANE से बड़ा होता है और इसमे पानी को प्रकृतिक तरीके से पास किया जाता है I
इसके इस्तेमाल में बिजली की खपत नहीं होती है I
और filtration के दौरान वायरस और कीटाणु हट जाते हैं और आपकों साफ़ पानी मिलता है I

लेकिन ये टेक्नोलॉजी TDS लेवल को कम नहीं कर पाती हैं I
यदि आपके घर में आने वाला पानी 500 PPM से कम है तो आपकों UF वाला वॉटर प्यूरीफायर लेना चाहिए I

UV क्या होता है | What is UV

इसके अन्दर UV चैम्बर का इस्तेमाल किया जाता हैं और पानी को इसके द्वारा पास कराया जाता है I
और उसके अंदर UV radiation छोड़ी जाती हैं जिसके कारण वायरस या कीटाणु साफ़ हो जाते है I
और आपकों शुद्ध पानी मिल जाता है I

TDS CONTROLLER क्या है | What is TDS Controller

ज्यादातर वॉटर प्यूरीफायर में आपकों RO लगा हुआ दिख जाएगा क्योंकि RO प्रक्रिया के दौरान कई बार TDS लेवल डिजायर TDS लेवल से कम हो जाता है I जैसे filtration के दौरान जरूरी minerals काफी कम मात्रा में हो जाते हैं I
इसको इस्तेमाल करने के लिए TDS controller का ईस्तेमाल किया जाता है जो सारे minerals को बचा कर रखता हैं I

हम आपकों सुझाव करेंगे कि आप RO + UV + UF + TDS combination का वॉटर प्यूरीफायर लेना चाहिए I

ज्यादातर वॉटर प्यूरीफायर में फिल्टर लगे होते हैं जिन्हें साल में बदलने होते हैं I

सबसे सस्ते वॉटर प्यूरीफायर | Cheapest Water Purifier | Sabse Saste Water Purifier

अब हम आपकों 5 से लेकर टॉप 1 के वॉटर प्यूरीफायर बताएंगे I सबसे पहले आता है-

5.EUREKA FORBES DELIGHT WATER PURIFIER

• जिसका प्राइस 8,899 हैं
• इसकी Water tank capacity- 7L मिल जाती हैं I
• इसका TDS लेवल <2000 PPM के पानी को शुद्ध कर सकते हैं I
• इसमें आपकों Purifiaction water flow 15L/hr मिलता हैं यानी ये आपकों एक घण्टे में 15 लीटर पानी फिल्टर करके दे देगा I
• इसका बिजली खपत – 40 watt का है I
• 1 साल की वाॅरंटी मिलतीं है I
• इसमें आपकों RO + UV + MTDS टेक्नोलॉजी के साथ 6 stage Purifiaction system मिल जाता है I
• इसमें आपकों 6000 लीटर की filter life भी मिल जाती है।
• साथ ही इसमें आपकों smart LED INDICATOR भी मिल जाता है I
• Auto shut off mechanism, Auto re-start ,overflow protection और energy saving mode जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं I

V- GUARD ZENORA WATER PURIFIER

• इसका प्राइस 10,199 रुपये हैं I
• इसमें आपकों water tank capacity-7L की मिल जाती हैं I
• इसमें आप TDS लेवल <2000 PPM के पानी को शुद्ध कर सकते हैं I
• इसका purification water flow-10L से 15L/hr .
• और इसमे बिजली की खपत 48 watt हैं I
• इसमें आपकों 1 साल की comprehensive वाॅरंटी मिल जाती है।
• इसमें आपकों RO + UV + MB COMBINATION टेक्नॉलजी के साथ 8 stage Purifiaction system मिल जाती हैं I
• इसमें हाई क्वालिटी RO membrane के चैम्बर का इस्तेमाल किया गया है I
• इसके वज़ह से आपकों क्रिस्टल क्लियर और सैफ टू ड्रिंक पानी मिल जाता है I
• इसमें आपकों long lasting filter देखने को मिल जाता है I
• LED INDICATOR for Purification, tank full or low pressure,90% TDS reduction .
• Free replacement of two pre – filter और wall mountain & table top design जैसे फीचर देखने को मिल जाता है I

LIVPURE GLO STAR WATER PURIFIER

• इसका प्राइस 8,999 है
• इसमें आपकों water tank capacity- 7L मिल जाती है।
• और इसमे आप TDS लेवल <1500 PPM तक पानी को शुद्ध कर सकते हैं I
• इसका Purifiaction water flow rate-13L/hr हैं I
• और इसमें आपकों 1 साल की warranty भी मिल जाती है
• इस प्यूरीफायर में आपकों RO + UV + UF + MINERALIZE के साथ एडवांस्ड 7 stage Purification system मिल जाता है I
• साथ ही इसमें आपकों LED indicator, In Tank UV sterilisation, Instant proof storage tank और sleek & elegant design जैसे फीचर मिल जाते हैं I

HUL PUREIT ECO WATER SAVER WATER PURIFIER

• इसका प्राइस 14,299 रुपये हैं I
• इसमें आपकों water tank capacity-10L की मिल जाती हैं I
• और इसमें TDS लेवल <2000 PPM तक पानी को शुद्ध कर सकते हैं I
• इसका purification water flow rate- 24L/hr मिल जाती हैं I
• इसमें बिजली की खपत-60 watt का मिल जाती हैं I
• इसमें आपकों 1 साल की वाॅरंटी मिल जाती है।
• इसमे आपकों highest water saving RO, Filter change indicator , advanced 7 stage Purification के साथ RO + UV + MF टेक्नोलॉजी भी मिल जाती हैं I
• 90% TDS REDUCTION, USEPA compliant, mineral enriched water के साथ 100% सैफ टू ड्रिंक मिलता है I
• ये 60% वॉटर को सेव करता हैं I
• इस प्यूरीफायर को बनाने के लिए फूड ग्रेड पालिटिक्स का इस्तेमाल किया गया है I

1.KENT SUPREME PLUS WATER PURIFIER

• इसका प्राइस 11,969 है I
• इसका आपकों water tank capacity-8L मिलता है I
• और इसमे आपकों TDS लेवल <1800 PPM तक पानी को शुद्ध कर सकता है I
• इसका purification water flow rate -20L/hr है।
• इसका बिजली खपत-60 watt है I
• इसमें आपकों 1 साल की प्रोडक्ट में और 3 साल की फ्री सर्विस वाॅरंटी मिलती हैं।
• इसमें आपकों मल्टी stage Purification RO + UV + UF + TDS control मिलता है I
• इसमें आपकों zero water wastage टेक्नोलॉजी ,compat wall mount design ,100% सैफ टू ड्रिंक पानी मिलता है I
• और 3 साल की फ्री AMC सर्विसेस भी मिलती हैं I

हमने आपकों जो भी प्रोडक्ट बताए है ये सब आपकों amazon में मिल जाऐंगे, लेने से पहले एक बार इनके प्राइस जरूर चेक कर ले, क्योंकि इनके प्राइस कभी भी घट या बढ़ सकते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *